ऑनलाइन घर बैठे सिर्फ आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाएं ?

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे ऑनलाइन घर बैठे सिर्फ आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाएं और किस प्लेटफॉर्म पर ज़्यादा से ज़्यादा रुपए कमा सकते हैं और महीने का 15000 -20000 रूपए कैसे कमाए अगर आपके पास दिन भर में 4 से 5 घंटा का समय है तो फिर आप इन घंटो में सिर्फ आर्टिकल लिखकर महीने का 15000 -20000 रूपए कमा सकते हैं



online paise kaise kamaye
 इंटरनेट पर आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों की तलाश करता है कि इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए और कौन कौन से प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक रुपए कमा सकते हैं हालांकि कई तरीके हैं जो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने में मदद कर सकते हैं इसलिए आपको सावधान रहना होगा लेकिन मैं जिन प्लेटफॉर्म की जानकारी देने वाला हूं उन प्लेटफॉर्म पर आज बहुत से लोग काम कर रहे हैं और उन प्लेटफॉर्म की मदद से अच्छी कमाई भी कर रहे हैं तो फिर आइए जानते हैं कि इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और वह कौन से प्लेटफॉर्म हैं जो आर्टिकल लिखकर पैसे कमाएं जा सकते हैं !


RozBuzz Wemedia प्लेटफॉर्म पर आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाएं ?


दोस्तों RozBuzz Wemedia एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको सिर्फ आर्टिकल और वीडियो को पोस्ट करने के रुपए मिलते हैं और इस प्लेटफॉर्म पर आप महीने के 15000 -20000 रूपए कमा सकते हैं लेकिन आपको इस प्लेटफॉर्म पर हिसाब से काम करते हैं तो ही आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं और अच्छी कमाई के लिए आपको इसमें यूनीक आर्टिकल को ही पोस्ट करना होता है और उस आर्टिकल को ज़्यादा से ज़्यादा यूजर्स पसंद करते हो और इसमें रुपए कमाने के लिए आपको इसमें एक अकाउंट बनाना होता है अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा !

online paise kaise kamaye


सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.m.wemedia.co.in पर जाना होगा और फिर इसके बाद आपको नीचे साइन अप का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करके एक नया अकाउंट बनाना होता है जब आप अकाउंट को बना लेते हैं तब आप इसमें लॉग इन कर सकते हैं और इसके डैशबोर्ड पर जा सकते हैं !


जब आपका Account Approve हो जाता है तो आप पहले इसके एक primary user होते है और जब आप बेहतर तरीके से काम करते हैं तो आप फिर आपको इसमें Advance user बनना होता है लेकिन इसके लिए भी कुछ condition होते हैं,


  • RozBuzz Wemedia में आपका अकाउंट 15 दिन पुराना होना चाहिए !
  • Originality में कम से कम 300 points होना चाहिए!
  • Influence में कम से कम 100 points होने चाहिए!
  • और एक सप्ताह में कम से कम आपको 3 दिन लगातार article post करने होते हैं और आपका अकाउंट 15 दिन लगातार approve होना चाहिए !
  • अगर आपने ये सभी requirement को पूरा करते हैं तो फिर आप एक Advance user बन जाओगे जिसमें आपको Article और Video publish करने के और भी chance मिलते हैं और साथ में आपका reward भी बढ़ता है जब आप इसमें 1000 रू कमा लेते हैं तो फिर आप इस रूपए को अपने बैंक खाते या पेटीएम में भी ट्रांसफर कर सकते हैं !


  Blogger प्लेटफार्म से पैसे कैसे कमाए ?


दोस्तों ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप आर्टिकल लिखकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं और एक ब्लॉग को बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं इस प्लेटफॉर्म पर पैसा कमाने के लिए आपको इस प्लेटफॉर्म पर एक ब्लॉग को बनाना होता है और फिर आपको इसमें एडसेंस का अप्रूवल लेना होता है और फिर आप इस ब्लॉग से महीने में 20000 - 30000 रुपए कमा सकते हैं !

online paise kaise kamaye


इस प्लेटफॉर्म पर पैसा कमाने के लिए आपको इसमें एक ब्लॉग को बनाना होता है आपको जिस टॉपिक्स पर ज्ञान हो जैसे अगर आपको तकनीक में जानकारी है या फिर ट्रैवलिंग में जानकारी है या फिर लाइफस्टाइल में जानकारी आदि ज्ञान है तो फिर आप इसमें से किसी भी टॉपिक्स पर ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं क्योंकि यह प्लेटफॉर्म गूगल का ही है! ब्लॉग कि बनाने के लिए आपको इसकी वेबसाइट्स www. blogger.com पर जाना होगा और फिर आप इसमें अपनी जीमेल आईडी से लॉग इन करना होता है फिर उसके बाद आपको इसमें ब्लॉग कि क्रिएट करना होगा !


ब्लॉग क्रिएट करने के लिए आपको इसमें क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करना होगा और फिर आपको इसमें आपको एक ब्लॉग का नाम लिखना होता है ध्यान रहे ब्लॉग बनाते समय ब्लॉग का जो टाइटल होता है वह ज़्यादा लंबा नहीं होना चाहिए क्योंकि अगर टाइटल लंबा होगा तो फिर लोगो को सर्च करने में परेशानी होगी ! 


ब्लॉग बनाने के बाद अगर आपको जल्दी एडसेंस का अप्रूवल चाहते हैं तो फिर आपको इसमें एक डोमेन रजिस्टर्ड करना होता है और फिर आपको इस ब्लॉग पर कम से कम 25 पोस्ट को लिखना होता है और फिर एडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं !

ब्लॉग का सबसे अहम टॉपिक्स होता है कि आप जो इसमें आर्टिकल को पोस्ट कर रहे हैं वह कहीं से भी कॉपी ना किए हों क्योंकि अगर अपने कॉपी करके आर्टिकल को पोस्ट किया तो फिर आपको इससे पैसा नहीं कमा सकते हैं इसलिए यूनीक आर्टिकल को ही पोस्ट करें !


ब्लॉग पर को थीम्स हमने सिलेक्ट किया है वह ज़्यादा कलरफुल ना हो क्योंकि ज़्यादा कलरफुल थीम्स विजिटर्स की आंखों को चुभता है और ज़्यादा देर तक विजिटर्स हमारे ब्लॉग पर नहीं रह सकते हैं इसलिए थीम्स नॉर्मल होना चाहिए या फिर व्हाइट बैकग्राउंड का थीम्स अच्छा रहता है !

ब्लॉग बनाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि हमने जो ब्लॉग को बनाया है वह किस कैटेगरी पर है और फिर उस कैटेगरी से रिलेटेड हमे पोस्ट करना चाहिए ऐसा नहीं कि हमारा ब्लॉग तकनीक पर है और हम तकनीक से जुड़ी दो चार पोस्ट कर दी और फिर उसके बाद हमने कुछ पोस्ट शायरी से रिलेटेड कर दी इससे हमारे ब्लॉग पर विजिटर्स कंफ्यूज जो जाते हैं कि यह ब्लॉग किस कैटेगरी का है और फिर वह ब्लॉग लाइक भी नहीं करते हैं !

जब हम ब्लॉग पर काम करते हैं तो फिर उसपर कॉमेंट्स भी आते हैं इसलिए हमे ज़्यादा से ज़्यादा कॉमेंट्स का जवाब देना चाहिए ताकि विजिटर्स को कुछ मदद मिल सके और फिर से वह विजिटर्स हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सके !


दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी से आप सिर्फ आर्टिकल लिखकर पैसा कमा सकते हैं और यह प्लेटफॉर्म पर पैसा महीने का 20000 - 25000 रुपए आसानी के साथ कमा सकते हैं अगर आपका कोई सवाल हो तो फिर आप मुझे कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं !

धन्यवाद ! दोस्तों

Share Post


2 Comments

Click here for Comments
Tausif
admin comment reply
07 December, 2019 ×

Bhai xyz domain ko adsense approval deta hai

avatar
GyanHindiOnline
admin comment reply
07 December, 2019 ×

Bhai .xyz par adsense ka approval milta hai result k liye aap meri site ko dekh sakte hain bhai kisi bhi tarah ki help k liye aap mujhe follow kijiye main aapki help karoonga

avatar