आज
की इस पोस्ट में हम मास्टोडॉन माइक्रोमैसेंजिंग प्लेटफॉर्म के बारे में
बताने वाले हैं कि यह मास्टोडॉन प्लेटफॉर्म क्या है क्या यह ट्विटर से अलग
होता है इसमें अकाउंट कैसे बनाए इन सभी की जानकारी आपको इस पोस्ट में पढ़ने
को मिलने वाली है !
![]() |
Mostodon Social Network Kya Hai |
दोस्तों इन दिनों ट्रेंड में एक ऐसा माइक्रोमैसेंजिंग प्लेटफॉर्म चल रहा है जो खुद ट्विटर के विकल्प पर लाया गया है और इसका उपयोग भी बहुत तेज़ी के साथ किया जा रहा है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म ट्विटर से एकदम अलग होता है और इस वजह से लोग इसे ज़्यादा पसंद करने लगे हैं जबसे इस प्लेटफॉर्म का चलन हुआ है
तब से ट्विटर के लिए एक खास
चुनौती साबित होता जा रहा है और अब ऐसा लगता है कि ट्विटर को मात देने के
लिए एक दमदार विकल्प मार्केट में आ गया है तो फिर आइए जानते हैं मास्टोडॉन
माइक्रोमैसेंजिंग प्लेटफॉर्म के बारे में कि यह मास्टोडॉन प्लेटफॉर्म क्या
है क्या यह ट्विटर से अलग होता है इसमें अकाउंट कैसे बनाए इन सभी की
जानकारी आपको इस पोस्ट में पढ़ने को मिलने वाली है !
मास्टोडॉन क्या है ?
दोस्तों मास्टोडॉन को यूजेन रोजको तथा उनकी टीम द्वारा बनाया गया है इस प्लेटफॉर्म पर संदेशों को ट्वीट नहीं बल्कि" टूट" कहा जाता है मास्टोडॉन एक स्वतंत्र और ओपन-सोर्स सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जो आपको ट्विटर की तरह ही फ्री में उपलब्ध मिलता है लेकिन यह प्लेटफॉर्म आपके डेटा का इस्तेमाल परोक्ष रूप से आमदनी के लिए नहीं करता है
बल्कि ट्विटर आपका डेटा परोक्ष रूप से
आमदनी के लिए करता है और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की दुनिया का एक शब्द है
जिसका तात्पर्य ऐसे प्रोग्राम से होता है जिसका सोर्स कोड सार्वजानिक होता
है और लोग इसे अपने हिसाब से संशोधित कर सकते हैं और यह सॉफ्टवेयर ट्विटर
की टू कॉपी नहीं बल्कि ट्विटर से बिल्कुल अलग होता है !
मास्टोडॉन में संदेशों का जो आकार होता है वह 500 कैरेक्टर का होता है जो आपको ट्विटर में सिर्फ 280 कैरेक्टर का ही मिलता है मास्टोडॉन का जो प्रतीक चिन्ह है वह ट्विटर से अलग है आपको पता होगा कि ट्विटर का प्रतीक चिन्ह एक चिड़िया है और मास्टोडॉन का प्रतीक चिन्ह एक हाथी है जिसके हाथ में आपको मोबाइल फोन देखने को मिलता है !
मास्टोडॉन में संदेशों का जो आकार होता है वह 500 कैरेक्टर का होता है जो आपको ट्विटर में सिर्फ 280 कैरेक्टर का ही मिलता है मास्टोडॉन का जो प्रतीक चिन्ह है वह ट्विटर से अलग है आपको पता होगा कि ट्विटर का प्रतीक चिन्ह एक चिड़िया है और मास्टोडॉन का प्रतीक चिन्ह एक हाथी है जिसके हाथ में आपको मोबाइल फोन देखने को मिलता है !
मास्टोडॉन ट्विटर से अलग कैसे है ?
मास्टोडॉन ट्विटर से अलग इसलिए है क्योंकि यह किसी भी एक केंद्रीय जगह पर होस्ट की गई सर्विस के रूप में काम नहीं करती है बल्कि मास्टोडॉन आपको अपना खुद का सोशल नेटवर्क बनाने की सुविधा देती है जिसका डेटा आप इसके नेटवर्क पर अपने अलग सर्वर नोड पर सेव कर सकते हैं और यह काम आप ट्विटर या किसी भी दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइटे करती है वैसा यहां नहीं होता है !
मास्टोडॉन में अकाउंट कैसे बनाए ?
- मास्टोडॉन में अकाउंट बनाने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट mastodon.social पर जाना होगा !
- उसके बाद आपको नीचे की तरफ आना है और फिर आपको वहां पर लॉग इन और साइन अप का ऑप्शन मिलता है !
- उसके बाद आपको इसमें साइन अप वाले ऑप्शन में आपको एक यूजर नाम बनाना होता है और फिर आपको ईमेल एड्रेस , पासवर्ड , कन्फर्म पासवर्ड को डालने के बाद आपको नीचे की तरफ टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना होता है और फिर आपको साइन अप बटन पर क्लिक करते ही मास्टोडॉन आपके ईमेल एड्रेस पर एक कन्फर्म ईमेल भेजता है !
- फिर आपको अपने ईमेल को ओपन करके मास्टोडॉन ने जो मेल भेजा है उसको वेरिफाई करना होता है और फिर आप इसमें लॉग इन हो जाएंगे !
मास्टोडॉन की खासियत क्या है ?
मास्टोडॉन की खासियतें कुछ ही हैं एक तो यह है कि जो आपका डेटा जो उपयोग करते हैं वह किसी केंद्रीय सर्वर कि जगह विकेंद्रीकृत के रूप में रखा जाता है जिसका उपयोग करना आपके हाथों में होता है मास्टोडॉन में आपका डेटा प्राइवेट के रूप में रहता है और इसमें प्राइवेसी को एक अलग ही स्तर लेकर जाता है !
जो संदेश हम भेजते हैं और जो भेजे गए प्राइवेट , डायरेक्ट संदेशों को छोड़ दें तो फिर यह संदेश ट्विटर पर आपकी टिप्पणियां सबको पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं लेकिन आपको मास्टोडॉन में आप अपनी टिप्पणियां को आसानी के साथ कस्टमाइज़ कर सकते हैं !
दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी से आप मास्टोडॉन के बारे में जान गए होगे अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो फिर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें ताकि मैं आपके लिए ऐसे ही इंटरनेट से जुड़ी जानकारी लाता रहूं दोस्तों मास्टोडॉन आने वाले समय में ट्विटर से भी ज्यादा पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट होगा क्योंकि इसके जो फीचर हैं वह ट्विटर से अलग हैं इसलिए यह ट्विटर कि टक्कर देने वाला प्लेटफॉर्म साबित होता जा रहा है दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो फिर आप हमें फॉलो करना ना भूलें !
2 Comments
Click here for CommentsBahut acha blog hai aapka.....
Read my blog and please share it→ bit.ly/2rbTCgP
thank you shivoy kumar
ConversionConversion EmoticonEmoticon