दोस्तों
अगर आप भी घर बैठे बिना किसी लाइन में लगे हुए बिजली का बिल जमा करने का
सोच रहे हैं तो फिर यह पोस्ट आपके काम आ सकती है इस पोस्ट की मदद से आप
अपने मोबाइल या Computer पर आसानी के साथ बिजली( Electricity) का बिल जमा
(Pay) कर सकते हैं और उन लंबी लंबी लाइनों की झंझट से भी बच सकते हैं !
आज के समय में हर बिल का भुगतान Online हो गया है पहले हमे Electricity Bill , Landline Bill , College Fees , DTH Bill , Water Bill आदि का भुगतान करना होता है तो फिर हमको उस विभाग या उस जगह पर जाकर नकद के माध्यम से करना होता है लेकिन आज के समय में Technology इतनी बदल रही है !
इसे भी जाने 👇👇👇
टेलीग्राम को कैसे इस्तेमाल करे टेलीग्राम के चैनल व ग्रुप क्या होते हैं ?
पॉडकास्ट क्या होता है ? पॉडकास्ट को कैसे रिकॉर्ड करे !
मास्टोडॉन प्लेटफॉर्म क्या है? मास्टोडॉन प्लेटफॉर्म ट्विटर से अलग क्यों है ? जाने हिंदी में
कि हमें किसी का भी भुगतान करना होता है तो फिर हम लोग अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से कर देते हैं जिससे हमारे समय की भी बचत होती है और उसका भुगतान भी तुरन्त ही हो जाता है !
इसलिए आज हम इस पोस्ट में मोबाइल फोन से Online बिजली (Electricity) बिल जमा (Pay) कैसे करें कि कैसे हम अपने घर से मोबाइल फोन या Computer की मदद से बिजली का बिल जमा ( Pay )कर सकते हैं तो फिर आइए जानते हैं !
दोस्तों वैसे तो बिजली का बिल जमा करने के बहुत से प्लेटफॉर्म हैं जैसे - Paytm , PhonePe , Google Pay , आदि इन सभी से बिजली का बिल जमा कर सकते हैं लेकिन आज मैं आपको UPPCL ( Uttar Pradesh Power Corporation Ltd ) की Official Website और Paytm की मदद से बिजली का बिल जमा करने का तरीका बताने वाले हैं !
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में www.Uppclonline.com की Website को Open करना होता है तो कुछ इस तरह से Website Open होगी !
जब वेबसाइट Open हो जाएगी तो फिर आपको नीचे की ओर Log In, Registration , Pay Bill, के Option का विकल्प मिलता है आपको पहले इस वेबसाइट में अपना Account बनाना होता है Account बनाने के लिए आपको Register पर Click करना होगा तो फिर आपके सामने इस तरह का Page ओपन होकर आ जाता है !
इसमें आपको Account No. , Bill No. या SBM Bill No. इन दोनों में से किसी एक को डालना होता है आप Account No. और SBM Bill No.को डालकर इसमें Account को बना सकते हैं क्योंकि Account No. और SBM Bill No.आपके घर पर जो बिल आता है
उसमे यह दोनों मिल जाएंगे आप नीचे Photo में देख सकते हैं कुछ इस तरह से आपके बिल पर भी होगा यह सब डालने के बाद आपको नीचे Continue बटन पर Click करना होगा !
Continue बटन पर Click करने के बाद आपके सामने आपके बिल का पूरा विवरण आ जायेगा बस आपको नीचे की ओर जाना है और वहां पर अपनी Email , Mobile No. , Password , Security Question को बनाना होता है यह सब भरने के बाद आपको नीचे Agree To Register पर Tick करने के बाद Submit बटन पर Click करना होता है !
आप Submit बटन पर Click करने के बाद आपके जीमेल अकाउंट पर Confirm के लिए Link Mail भेजा जाता है आपको अपने जीमेल अकाउंट को Open करके उसे Confirm करना होता है
जैसे ही आप Confirm Link पर Click करते हैं तो फिर आपको Log In करने के लिए Option आता है बस आपको अपना अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालकर Log In होना होता है और फिर आपका रजिस्ट्रेशन Complete हो जाता है और फिर आप इसमें Log In हो जाएंगे !
Account में लोग इन ही जाने के बाद आपको ऊपर की Left Side में तीन Lines पर Touch करके नीचे Bill Information पर क्लिक करेंगे
तो फिर नीचे की ओर Pay Bill पर क्लिक करना होता है तो फिर आपके सामने बिल का विवरण आ जाएगा कि आपको कितना बिल का भुगतान करना है और आपके कितना बिल का Amount है
और फिर उसके बाद आपके सामने Payment करने का Gateway Open हो जाएगा फिर आप इसमें NetBanking , Debit/Credit Card के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकते हैं !
अगर आप इस वेबसाइट में Account नहीं बनना चाहते हैं तो फिर आपको नीचे की ओर Pay Bill Online पर Click करना होगा तो फिर आपके सामने आपके बिल का Status आ जाता है कि आपको कितना बिल का भुगतान करना है और फिर नीचे आपको बिल को जमा करने का विकल्प मिलता है और फिर आप वैसे ही इस बिल का भुगतान कर सकते हैं जैसे ऊपर बताया गया है !
तो इस तरह से आप UPPCL की मदद से बिजली ( Electricity ) का बिल को जमा (Pay) कर सकते हैं और इस Site में आपको सिर्फ एक बार ही Account को बनाना होता है और फिर आप दुबारा इसमें सिर्फ Log In करना होता है!
दोस्तों Paytm की मदद से अगर आप बिजली (Electricity ) का बिल (Pay) जमा करते हैं तो फिर आप Paytm की मदद से आप बड़ी आसानी के साथ बिजली बिल जमा कर सकते हैं इसके लिए हमें किसी भी Account को बनाने की आवश्यकता नहीं होती है और फिर आपको इसमें Offer और Cashback भी मिलते रहते हैं Paytm से Online बिजली (Electricity) बिल जमा (Pay) कैसे करें आइए जानते हैं !
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Paytm एप्स को Open करना होगा तो फिर आपके सामने Pay Bill का Option होगा उस पर Click करते ही आपके सामने Electricity Bill का Option मिल जाएगा !
जब आप Electricity Bill के Option पर Click करते हैं तो फिर आपके सामने कुछ Details को भरने का विकल्प आता है !
इसमें आप अपने State Name , Board Name District Type , Account No. को भरकर Proceed पर क्लिक करना होता है !
Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके बिल का पूरा विवरण आ जाएगा उसको Check करने के बाद आपको नीचे की ओर Proceed To Pay पर Click करना होगा !
जब हम Proceed To Pay पर क्लिक करते हैं तो फिर हमारे सामने Payment करने का विकल्प मिलता है जिसमें आप Paytm Wallet , Paytm Payment Bank , Debit/Credit Card , NetBanking को इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर बड़ी आसानी के साथ आपके बिजली बिल का भुगतान हो जाता है !
दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी मोबाइल फोन से Online बिजली (Electricity) बिल जमा (Pay) कैसे करें Paytm से Online बिजली (Electricity) बिल जमा (Pay) कैसे करें जानकारी अच्छी लगी हो तो फिर आप अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें ऐसे ही जानकारी पाने के लिए आप मुझे Follow कर सकते हैं !
आज के समय में हर बिल का भुगतान Online हो गया है पहले हमे Electricity Bill , Landline Bill , College Fees , DTH Bill , Water Bill आदि का भुगतान करना होता है तो फिर हमको उस विभाग या उस जगह पर जाकर नकद के माध्यम से करना होता है लेकिन आज के समय में Technology इतनी बदल रही है !
इसे भी जाने 👇👇👇
टेलीग्राम को कैसे इस्तेमाल करे टेलीग्राम के चैनल व ग्रुप क्या होते हैं ?
पॉडकास्ट क्या होता है ? पॉडकास्ट को कैसे रिकॉर्ड करे !
मास्टोडॉन प्लेटफॉर्म क्या है? मास्टोडॉन प्लेटफॉर्म ट्विटर से अलग क्यों है ? जाने हिंदी में
कि हमें किसी का भी भुगतान करना होता है तो फिर हम लोग अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से कर देते हैं जिससे हमारे समय की भी बचत होती है और उसका भुगतान भी तुरन्त ही हो जाता है !
इसलिए आज हम इस पोस्ट में मोबाइल फोन से Online बिजली (Electricity) बिल जमा (Pay) कैसे करें कि कैसे हम अपने घर से मोबाइल फोन या Computer की मदद से बिजली का बिल जमा ( Pay )कर सकते हैं तो फिर आइए जानते हैं !
मोबाइल फोन से Online बिजली (Electricity) बिल जमा (Pay) कैसे करें ?
दोस्तों वैसे तो बिजली का बिल जमा करने के बहुत से प्लेटफॉर्म हैं जैसे - Paytm , PhonePe , Google Pay , आदि इन सभी से बिजली का बिल जमा कर सकते हैं लेकिन आज मैं आपको UPPCL ( Uttar Pradesh Power Corporation Ltd ) की Official Website और Paytm की मदद से बिजली का बिल जमा करने का तरीका बताने वाले हैं !
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में www.Uppclonline.com की Website को Open करना होता है तो कुछ इस तरह से Website Open होगी !
जब वेबसाइट Open हो जाएगी तो फिर आपको नीचे की ओर Log In, Registration , Pay Bill, के Option का विकल्प मिलता है आपको पहले इस वेबसाइट में अपना Account बनाना होता है Account बनाने के लिए आपको Register पर Click करना होगा तो फिर आपके सामने इस तरह का Page ओपन होकर आ जाता है !
इसमें आपको Account No. , Bill No. या SBM Bill No. इन दोनों में से किसी एक को डालना होता है आप Account No. और SBM Bill No.को डालकर इसमें Account को बना सकते हैं क्योंकि Account No. और SBM Bill No.आपके घर पर जो बिल आता है
उसमे यह दोनों मिल जाएंगे आप नीचे Photo में देख सकते हैं कुछ इस तरह से आपके बिल पर भी होगा यह सब डालने के बाद आपको नीचे Continue बटन पर Click करना होगा !
Continue बटन पर Click करने के बाद आपके सामने आपके बिल का पूरा विवरण आ जायेगा बस आपको नीचे की ओर जाना है और वहां पर अपनी Email , Mobile No. , Password , Security Question को बनाना होता है यह सब भरने के बाद आपको नीचे Agree To Register पर Tick करने के बाद Submit बटन पर Click करना होता है !
आप Submit बटन पर Click करने के बाद आपके जीमेल अकाउंट पर Confirm के लिए Link Mail भेजा जाता है आपको अपने जीमेल अकाउंट को Open करके उसे Confirm करना होता है
जैसे ही आप Confirm Link पर Click करते हैं तो फिर आपको Log In करने के लिए Option आता है बस आपको अपना अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालकर Log In होना होता है और फिर आपका रजिस्ट्रेशन Complete हो जाता है और फिर आप इसमें Log In हो जाएंगे !
Account में लोग इन ही जाने के बाद आपको ऊपर की Left Side में तीन Lines पर Touch करके नीचे Bill Information पर क्लिक करेंगे
तो फिर नीचे की ओर Pay Bill पर क्लिक करना होता है तो फिर आपके सामने बिल का विवरण आ जाएगा कि आपको कितना बिल का भुगतान करना है और आपके कितना बिल का Amount है
और फिर उसके बाद आपके सामने Payment करने का Gateway Open हो जाएगा फिर आप इसमें NetBanking , Debit/Credit Card के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकते हैं !
अगर आप इस वेबसाइट में Account नहीं बनना चाहते हैं तो फिर आपको नीचे की ओर Pay Bill Online पर Click करना होगा तो फिर आपके सामने आपके बिल का Status आ जाता है कि आपको कितना बिल का भुगतान करना है और फिर नीचे आपको बिल को जमा करने का विकल्प मिलता है और फिर आप वैसे ही इस बिल का भुगतान कर सकते हैं जैसे ऊपर बताया गया है !
तो इस तरह से आप UPPCL की मदद से बिजली ( Electricity ) का बिल को जमा (Pay) कर सकते हैं और इस Site में आपको सिर्फ एक बार ही Account को बनाना होता है और फिर आप दुबारा इसमें सिर्फ Log In करना होता है!
Paytm से Online बिजली (Electricity) बिल जमा (Pay) कैसे करें ?
दोस्तों Paytm की मदद से अगर आप बिजली (Electricity ) का बिल (Pay) जमा करते हैं तो फिर आप Paytm की मदद से आप बड़ी आसानी के साथ बिजली बिल जमा कर सकते हैं इसके लिए हमें किसी भी Account को बनाने की आवश्यकता नहीं होती है और फिर आपको इसमें Offer और Cashback भी मिलते रहते हैं Paytm से Online बिजली (Electricity) बिल जमा (Pay) कैसे करें आइए जानते हैं !
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Paytm एप्स को Open करना होगा तो फिर आपके सामने Pay Bill का Option होगा उस पर Click करते ही आपके सामने Electricity Bill का Option मिल जाएगा !
जब आप Electricity Bill के Option पर Click करते हैं तो फिर आपके सामने कुछ Details को भरने का विकल्प आता है !
इसमें आप अपने State Name , Board Name District Type , Account No. को भरकर Proceed पर क्लिक करना होता है !
Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके बिल का पूरा विवरण आ जाएगा उसको Check करने के बाद आपको नीचे की ओर Proceed To Pay पर Click करना होगा !
जब हम Proceed To Pay पर क्लिक करते हैं तो फिर हमारे सामने Payment करने का विकल्प मिलता है जिसमें आप Paytm Wallet , Paytm Payment Bank , Debit/Credit Card , NetBanking को इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर बड़ी आसानी के साथ आपके बिजली बिल का भुगतान हो जाता है !
दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी मोबाइल फोन से Online बिजली (Electricity) बिल जमा (Pay) कैसे करें Paytm से Online बिजली (Electricity) बिल जमा (Pay) कैसे करें जानकारी अच्छी लगी हो तो फिर आप अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें ऐसे ही जानकारी पाने के लिए आप मुझे Follow कर सकते हैं !
1 Comments:
Click here for Comments5645311595039
ConversionConversion EmoticonEmoticon