दोस्तों क्या हाल हैं आज की इस Post में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे हम अपने Blog Me Social Share Button Kaise Add Kare या फिर Kaise Lagate हैं इन सभी की जानकारी आपको इस Post में पढ़ने को मिलेगी !
इसे भी जाने 👇👇👇
इसे भी जाने 👇👇👇
Blogger Blog Me Social Share Button Kaise Add Kare .
दोस्तों वैसे आज कल जो Template आ रही हैं उसमे पहले से ही Share Button होते हैं लेकिन कुछ Template में शेयर बटन ऐसे भी होते हैं जो बहुत कम इस्तेमाल किए जाते हैं क्योंकि दोस्तों हम चाहते हैं कि हम अपने Blogger ब्लॉग में ऐसे शेयर बटन लगाएं जो काम के हो जैसे - फेसबुक शेयर बटन, ट्वीटर शेयर बटन, व्हाट्सएप शेयर बटन, इस तरह के अगर हम अपने ब्लॉगर ब्लॉग पर Share Button Add करते हैं तो फिर यह काम भी आते हैं और इन Social Media को हर कोई भी इस्तेमाल करता है !
![]() |
Blog post me share button kaise add kare |
इसलिए हम आपको इस तरह के सोशल शेयर बटन को लगाने का तरीका बताने वाला हूं और आप इन सोशल शेयर बटन को जैसे चाहे वैसे Customise भी कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के किसी भी Left Side, Right Side, Bottom या फिर Post के नीचे भी Add कर सकते हैं तो फिर आइए जानते हैं कि हम अपने Blogger Blog Me Social Share Button Kaise Add Kare या फिर Kaise Lagate हैं !
ब्लॉगर ब्लॉग में सोशल Share Button कैसे Add करें ?
दोस्तों अगर आप Blog Me Social Share Button Add करना चाहते हैं तो फिर आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा और फिर आप बड़ी आसानी के साथ शेयर बटन को Add कर सकते हैं !
Step - 1
सबसे पहले आपको मोबाइल फोन या लैपटॉप में sharethis.com वेबसाइट पर जाना होगा और फिर उसके बाद आपको नीचे की ओर Start With Share Button के Options पर Click करना होता है !
सबसे पहले आपको मोबाइल फोन या लैपटॉप में sharethis.com वेबसाइट पर जाना होगा और फिर उसके बाद आपको नीचे की ओर Start With Share Button के Options पर Click करना होता है !
Step- 2
जब आप Start With Share Button के ऑप्शन पर Click करेंगे तो फिर आपके सामने एक पेज Open हो कर आ जाता है जहां पर आपको 3 Steps को Follow करना होता है !
जब आप Start With Share Button के ऑप्शन पर Click करेंगे तो फिर आपके सामने एक पेज Open हो कर आ जाता है जहां पर आपको 3 Steps को Follow करना होता है !
Choose Your Button Type
इस Step में आपको बटन का Style को Select करना होता है इसमें आपको 2 तरह के Style मिलते हैं !
1:- Inline Share Buttons (MOST POPULAR)
इस तरह के Share बटन को Post के नीचे लगा सकते हैं और यह लाइन की तरह होते हैं !
2:- Sticky Share Buttons
इस तरह के शेयर बटन ब्लॉग के साइड बार में Show होते हैं और यह Floating बटन होते हैं !
इस Step में आपको बटन का Style को Select करना होता है इसमें आपको 2 तरह के Style मिलते हैं !
1:- Inline Share Buttons (MOST POPULAR)
इस तरह के Share बटन को Post के नीचे लगा सकते हैं और यह लाइन की तरह होते हैं !
2:- Sticky Share Buttons
इस तरह के शेयर बटन ब्लॉग के साइड बार में Show होते हैं और यह Floating बटन होते हैं !
Step- 3
आपको जो बटन पसंद हो उसको Select करने के बाद आपको नीचे दिया गया Check बॉक्स पर Tick
लगाकर Next बटन पर Click करना होता है तो फिर आपके सामने दूसरा Step Open होता है !
आपको जो बटन पसंद हो उसको Select करने के बाद आपको नीचे दिया गया Check बॉक्स पर Tick
लगाकर Next बटन पर Click करना होता है तो फिर आपके सामने दूसरा Step Open होता है !
Choose Your CMS Platform
इस Step में आपको प्लेटफॉर्म को Select करना होता है इसमें आपको HTML पर Tick करना होता है और फिर आप नीचे Next बटन पर Click करेंगे तो फिर आप तीसरे Step पर पहुंच जाएंगे !
इस Step में आपको प्लेटफॉर्म को Select करना होता है इसमें आपको HTML पर Tick करना होता है और फिर आप नीचे Next बटन पर Click करेंगे तो फिर आप तीसरे Step पर पहुंच जाएंगे !
Register And Get The Code
इस Step में आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड को बनाना होता है और फिर नीचे आपको Check बॉक्स पर Tick करके Get The Code पर Click करना होता है !
इस Step में आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड को बनाना होता है और फिर नीचे आपको Check बॉक्स पर Tick करके Get The Code पर Click करना होता है !
Step- 4
जब आप Get The Code पर Click करेंगे तो फिर आपको एक Code मिलता है आपको उस Code को Copy करना होता है !
जब आप Get The Code पर Click करेंगे तो फिर आपको एक Code मिलता है आपको उस Code को Copy करना होता है !
Step- 5
Code Copy करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर Dashboard के Theme सेक्शन पर Click करके Edit HTML पर Click करना होता है !
Code Copy करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर Dashboard के Theme सेक्शन पर Click करके Edit HTML पर Click करना होता है !
Step - 6
उसके बाद आपको Ctrl+F करके <head> को Search करना होता है और फिर उस Code को इस <head> के नीचे Paste करना होता है और फिर आप Save Theme करके कोड को Save करना होता है !
उसके बाद आपको Ctrl+F करके <head> को Search करना होता है और फिर उस Code को इस <head> के नीचे Paste करना होता है और फिर आप Save Theme करके कोड को Save करना होता है !
Step- 7
फिर आपको Sharethis साइट के Dashboard में जाना होता है और फिर Verify बटन पर Click करके ब्लॉग को Verify करना होता है !
फिर आपको Sharethis साइट के Dashboard में जाना होता है और फिर Verify बटन पर Click करके ब्लॉग को Verify करना होता है !
दोस्तों इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग में सोशल शेयर बटन को Customise भी कर सकते हैं और आप अपने हिसाब से Share Button को Set कर सकते हैं !
दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी Blogger Blog Me Social Share Button Kaise Add Kare या फिर Kaise Lagate हैं अच्छी लगी हो तो फिर आप अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें !
अगर आपके मन में Post से Related कोई सवाल है तो फिर आप हमसे Comment Box में पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता करने की कोशिश करूंगा !
1 Comments:
Click here for CommentsNice Blog bhai
ConversionConversion EmoticonEmoticon