Blogger Blog Post में Code Box कैसे Add करते है? जाने हिंदी में

 दोस्तों आज हम इस Post में Blog Me Code Box Kaise Add Kare , Blog Post Me Code Box Kaise Add Kare इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं क्योंकि दोस्तों जब हम Blogging से Related Article को लिखते हैं तो हमें किसी भी पोस्ट में कभी HTML Code को डालना होता है !

Blog Post Me Code Box Kaise Add करते है?


तो फिर हम उस HTML Code को ऐसे ही पोस्ट में डाल देते हैं तो वह Code Users को Copy करने और उसे समझने में Problem होती है क्योंकि वह Code एक तरीके से जैसे Article होता है वैसे ही वह दिखने लगता है !
Blog Me Code Box Kaise Add Kare , Blog Post Me Code Box Kaise
 Blog Post Me Code Box Kaise

इसलिए हमे अपने ब्लॉग में Code Box का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे HTML Code Visitors को Copy करने और उसे समझने में आसानी हो जाती है!

अगर आप भी अपने Blog पर Code Box का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Blogger Template में Code Box को लगाना होता है !

इसे भी जाने 👇👇👇👇

Blogger में Scrolling text widget कैसे लगाते हैं ? पूरी जानकारी हिंदी में

Online Tution, Vertual Assistant, Freelance Work, Affiliate Marketing की मदद से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?

दोस्तों Blogger में Code Box को लगाना थोड़ा कठिन होता है क्योंकि Blogger में हमे किसी भी तरह की Plugin नहीं मिलती है जो भी Add करना होता है तो वह HTML Code के ज़रिए ही Add कर सकते हैं !
तो फिर चलिए दोस्तों अब जानते है कि Blog Post Me Code Box Kaise Add करते है?

दोस्तों इस Post हम Blogger की Post में हम 2 तरह के Code Box लगाने का तरीका बताने वाला हूं यह दोनों Code Box में से जो भी आपको अच्छा लगे वह आप अपने Blog Post में इस्तेमाल कर सकते हैं !

Step 1 - Blog Post Code Box

 इस तरह का Code Box को Blogger ब्लॉग पोस्ट में Add करना बहुत आसान होता है बस आपको नीचे दिए Code को Copy करना होता है !
Code को Copy करने के बाद आपको अपने Post को Open करना जिसपर आप Code Box को Add करने वाले हैं Post Open हो जाने के बाद आपको Composed के बराबर में HTML पर Click करना होगा !

Blog Me Code Box Kaise Add Kare , Blog Post Me Code Box Kaise


और फिर उसके बाद आपको अपनी Post में जहां पर Code Box लगाना है वहां ये Code Paste कर देना है और Code में जहां पर "Your Code Text Here" की जगह अपना HTML Code Paste कर देना है और फिर आपके Blog Post में Code Box Add हो जाएगा !

और फिर उसको View Blog करके देख सकते हैं कि आपके ब्लॉग Post में Code Box Add हो गया होता है तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Blogger के Blog Post Me Code Box Add कर सकते हैं !

Step 2- Blog Post Code Box

इस तरह का Code Box को Blogger ब्लॉग पोस्ट में Add करना बहुत आसान होता है बस आपको नीचे दिए Code को Copy करना होता है !

<center>
        <div style="border: 5px outset  #0c31a1; text-align: center; width: 30%; border-radius:15px;">
            Paste your code
        </div>
        </center>

Code को Copy करने के बाद आपको अपने Post को Open करना जिसपर आप Code Box को Add करने वाले हैं Post Open हो जाने के बाद आपको Composed के बराबर में HTML पर Click करना होगा !

और फिर उसके बाद आपको अपनी Post में जहां पर Code Box लगाना है वहां ये Code Paste कर देना है और Code में जहां पर "Paste Your Code" की जगह अपना HTML Code Paste कर देना है और फिर आपके Blog Post में Code Box Add हो जाएगा !

अगर आपको इस Code का Colour पसंद नही है तो फिर आप इस Code में जहाँ पर "#0c31a1" दिया गया है वहा पर आपको अपने मनपसंद Colour Code को Add करना होगा और फिर आपके Code बॉक्स का Colour Change हो जायेगा !



अगर दोस्तों आपको इस code का Border Change करना है तो फिर आपको जहाँ पर "outset "दिया है वहां पर अपने हिसाब से लिख सकते हैं जैसे - dotted , dashed , solid , double , groove , Etc .

और फिर उसको View Blog करके देख सकते हैं कि आपके ब्लॉग Post में Code Box Add हो गया होता है तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Blogger के Blog Post Me Code Box Add कर सकते हैं !

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट Blog Post Me Code Box Kaise Add Kare अच्छी लगी है तो फिर आप अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें और ऐसे ही इंटरनेट से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप हमें Follow कर सकते हैं !

दोस्तों अगर आपके मन में इस Post से Related कोई सवाल है तो फिर आप हमे Comment Box में जाकर पूछ सकते हैं मैं आपकी Help करने की कोशिश करूंगा !

धन्यवाद! दोस्तों

Share Post


2 Comments

Click here for Comments
Mohd Ayyub
admin comment reply
25 April, 2020 ×

Hello bro me aapki ek help kerta hu..
Aapki blogger ki sabhi post https me nahi aarhi hai

Isko solve kerne ke liye me batata hu.
Aap aapne blogger theme ke html me jaha bhi http hai vaha per aapko https se replace kerna hai

Iska aasan process hai... Aap theme ka backup lijiye. Uske baad play store se quick edit app ko download kerke app me theme ke backup ko open kerke http ko https se replac ker sakte hai. Badi aasani se fir aap usko aapne blogger me use kare.
Tab aapke sabbi post me https show hone lagega.

SEO ke liye isko fix jarur kare

avatar
GyanHindiOnline
admin comment reply
27 April, 2020 ×

Thank You Ayyub Tech

avatar