घर बैठे Primary से लेकर Post Graduate Level तक की पढ़ाई कैसे करें ? जानकारी हिन्दी में


हैलो ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हम घर बैठकर online padhai kaise kare इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी !

दोस्तों ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए इंटरनेट पर बहुत से प्लेटफॉर्म और Apps उपलब्ध हैं जो आपको Primary से लेकर Post Graduate Level तक की पढ़ाई उपलब्ध कराते हैं क्योंकि दोस्तों आज की इस डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन पढ़ाई करने की एक अहम भूमिका है और आज के समय में हर कोई इंटरनेट से Online Padhai Kaise Kare इसके बारे में जानना चाहता है !

घर बैठे Primary से लेकर Post Graduate Level तक की पढ़ाई कैसे करें ?

online padhai kaise kare,internet se online padhai kaise kare

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Online Padhai Kaise Kare इसके लिए आपको कुछ Apps के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनकी मदद से आप घर बैठकर अपनी Study को और बेहतर बना सकते हैं !

इसे भी जाने 👇👇👇

दोस्तों इन प्लेटफॉर्म पर आप अपनी Regular Study के साथ साथ दूसरे किसी समय पर भी पढ़ सकते हैं तो फिर आइए जानते हैं कि वह प्लेटफॉर्म कौन से हैं जो हमें घर बैठकर Online Padhai Karne में मदद करते हैं !

दीक्षा :- प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन पढ़ाई करे !

Diksha प्लेटफॉर्म पर आपको टीचर के साथ साथ Students के लिए भी E-Content उपलब्ध हैं और इस प्लेटफॉर्म पर टीचर, स्टूडेंट, पैरेंट्स के लिए भी निर्धारित स्कूल के  पाठ्यक्रम के लिए शिक्षण सामग्री प्रदान करता है और इस प्लेटफॉर्म पर आपको Class 1 से 8 तक के E-learning मटेरियल को Access कर सकते हैं !

इस Apps पर आपको QR Code का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप किताबो पर दिया गया QR Code को Scan करते हैं तो फिर आप E-learning मटेरियल को Access कर सकते हैं !

इस Apps में आपको हिन्दी मीडियम, इंग्लिश मीडियम, ऊर्दू मीडियम, भोजपुरी मीडियम आदि के Content उपलब्ध मिलते हैं और आप इन Content को बिना इंटरनेट के शेयर और स्टोर करने की भी सुविधा उपलब्ध मिलती है !

और यह Apps मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा समर्थित है और भारत में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के नेतृत्व में है इस Apps पर आपको हिन्दी, इंग्लिश के साथ ही वीडियो, पीडीएफ, एचटीएमएल, मोबी , आदि फॉर्मेट में उपलब्ध हैं !

दोस्तों अगर आप भी इस एप्स को Download करना चाहते हैं तो फिर आप इसे Play Store से Download कर सकते हैं या फिर इसकी Official वेबसाइट diksha.gov.in पर Access कर सकते हैं !


नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया :- प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन पढ़ाई करे !

दोस्तों यह Platform स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन बुक अड्डा है जिसे एमएचआरडी और आईआईटी खड़गपुर ने मिलकर तैयार किया है और इस Platform पर आपको Primary से लेकर Post Graduate Level तक की टेक्नोलॉजी, साइंस, एग्रीकल्चर, सोशल साइंस, नेचरल साइंस, हिस्ट्री, लैंग्वेज आदि की Educational किताबें उपलब्ध मिलती हैं !
online padhai kaise kare, internet se online padhai kaise kare

दोस्तों इस App और सामग्री को तीन अलग-अलग भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी और बंगाली आदि में Access किया जा सकता है और इसमें Content को Access करने के लिए आपको इस प्लेटफॉर्म पर Log in करना होगा और फिर आप इसके Content को Access कर सकते हैं !

इस प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट्स के लिए अलग से Button दिया गया है जहां से स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई से संबंधित चीजो को Access कर सकते हैं और इसी तरह कॉलेज स्टूडेंट्स Educational Content को Search कर सकते हैं !

दोस्तों इस प्लेटफॉर्म पर आपको लाखो की संख्या में किताबे, आर्टिकल्स, थीसियास, ऑडियो वीडियो लेक्चर आदि उपलब्ध मिलते हैं और इसमें आपको कंटेंट पीडीएफ, एचटीएमएल आदि Format भी उपलब्ध है !

दोस्तों अगर आप भी इस Apps को Download करना चाहते हैं तो फिर आप इसे Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसकी Official वेबसाइट ndl.iitkgp.ac.in पर से Access कर सकते हैं !


ई पाठशाला :- प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन पढ़ाई करे !


दोस्तों इस प्लेटफॉर्म को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) सरकार की एक संयुक्त पहल है भारत और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) को पाठ्यपुस्तकों, ऑडियो, वीडियो, और विभिन्न अन्य डिजिटल संसाधनों सहित सभी शैक्षिक ई-संसाधनों के प्रदर्शन और प्रसार के लिए विकसित किया गया है।

इस Platform पर आपको टेक्स्ट बुक, ऑडियो, वीडियो, दूसरे प्रिंट, और नान प्रिंट कंटेंट स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध हैं और इस Platform पर स्टूडेंट्स, टीचर्स, एजुकेटर्स और पैरेंट्स यहां उपलब्ध ई- बुक्स को मोबाइल फोन, टैबलेट (एपूब के रूप) के अलावा लैपटॉप और डेस्कटॉप पर भी Access कर सकते हैं !

इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध NCERT की किताबो को आप फ्री में Download कर सकते हैं जो आपको  अंग्रेज़ी भाषा ,हिन्दी भाषा, ऊर्दू भाषा, में उपलब्ध मिलती हैं !

दोस्तों इस प्लेटफॉर्म पर इन पुस्तकों की विशेषताएं यूजर्स को Choose करने, ज़ूम करने, बुकमार्क करने, हाइलाइट करने, नेविगेट करने, शेयर करने, टेक्स्ट टू स्पीच (टीटीएस) का उपयोग करने और डिजिटल रूप से नोट्स बनाने की अनुमति प्रदान करता है !

दोस्तों अगर आप इस प्लेटफॉर्म से कोई भी किताब को Download करते हैं तो फिर आप उन किताबों को फिर कभी भी Access कर सकते हैं और फिर उन सभी को बिना इंटरनेट के भी Access कर सकते हैं !

दोस्तों अगर आप भी इस Apps को Download करना चाहते हैं तो फिर आप अपने Play Store से इस Apps को Download कर सकते हैं या फिर आप इसकी Official वेबसाइट epathshala.gov.in पर से भी Access कर सकते हैं !

एक्स्ट्रामार्क्स :- प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन पढ़ाई करे !

दोस्तों इस प्लेटफॉर्म को जेईई, नीट और बीट्स जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की Smart तैयारी के लिए बनाया गया है और इसके इस्तेमाल से आपको काफी हद तक मदद मिल सकती है !

दोस्तों ExtraMarks प्लेटफॉर्म पर आपको CBSE और ICCC बोर्ड दोनों के लिए सभी सब्जेक्ट्स ALL CLASSES के समाधान मौजूद मिलते हैं और इस प्लेटफॉर्म पर आपको कक्षा 11 और 12 के सभी Topics पर एक हज़ार से अधिक वीडियो, पुराने पेपर्स डाउट क्लीयर करने की सुविधाएं, असीमित फ्री प्रैक्टिस फ्री टेस्ट एवं एनालिसिस जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध मिलती हैं !

online padhai kaise kare, internet se online padhai kaise kare

यह प्लेटफॉर्म शिक्षा एप्लिकेशन के बीच काफी पसंदीदा है क्योंकि इसमें आपको विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान , व्यवसाय अध्ययन, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान (C ++ और पायथन), मल्टीमीडिया वेब और प्रौद्योगिकी और बहुत कुछ जैसे सभी विषयों का समाधान खोजने की एक ही जगह है इसका अभ्यास और अध्ययन सामग्री NCERT पुस्तकों से जुड़ी है और इसमें NCERT Solutions के साथ सभी विषयों को शामिल किया गया है !

इस Apps पर आप अपने कठिन से कठिन प्रश्नों को भी भी आप बड़ी आसानी के साथ हल कर सकते हैं अगर आप इस एप्स को Download करना चाहते हैं तो फिर आप इसे Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं !

दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी online padhai kaise kare कैसे लगी अगर आपको इस जानकारी से जुड़ा कोई सवाल है तो फिर आप हमे Comment बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं !

धन्यवाद! दोस्तों

Share Post


1 Comments:

Click here for Comments
Missionkhoj
admin comment reply
08 December, 2020 ×

Very useful information... Very nice..!

Congrats Missionkhoj you got PERTAMAX...! hehehehe...
avatar