दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare के बारे में जानकारी देने वाले हैं क्योंकि दोस्तों अगर आपने भी अपने Pan Card को Aadhaar से जोड़ा नहीं है तो फिर आप इस पोस्ट की मदद से आप आसानी के साथ अपने Pan Card Ko Aadhaar Card Se Jode Sakte है!
![]() |
Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare |
दोस्तों भारत सरकार के नियम के अनुसार उन व्यक्तियों को जिनके पास पैन कार्ड है तो उनको अपने Pan Card को Aadhaar Card से जोड़ना ज़रूरी होता है यदि दोस्तों आपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से Link नहीं किया है तो आपका Pan Card स्वीकार नहीं किया जायेगा और वह किसी काम का नही रहता है !
दोस्तों इसलिए आपको अपने पैन कार्ड को बहुत जल्दी ही आधार कार्ड से जोड़ लेना आवश्यक हो गया है क्योंकि दोस्तों अगर आपने अपने Pan Card को आधार से नहीं जोड़ा तो फिर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल को नहीं भर पाएंगे और ना ही आप 50,000 से अधिक का Banking लेनदेन कर सकते हैं !
इसलिए आपको अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ लेना आवश्यक होता है तो फिर आइए दोस्तों जानते हैं कि हम अपने Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise कर सकते हैं!
Online पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे जोड़ सकते हैं ?
पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा और फिर आप अपने Pan Card को आधार से जोड़ सकते हैं !
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या फिर कम्प्यूटर के Browser में इस वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in को Type करना होता है !
और जब यह Site Open हो जाए तो फिर आपको इस Site के Left Side में नीचे की ओर " Link Aadhaar "का Option मिलता है आपको उस पर Click करना होगा तो फिर आपके सामने कुछ इस तरह का Form Open होकर आ जाएगा !
इस Form को आपको फिल करना होता है फॉर्म को कुछ इस तरह से भरा जाएगा !
PAN :-
इस कॉलम में आपको अपने पैन कार्ड का नंबर को डालना होता है !
इस कॉलम में आपको अपने पैन कार्ड का नंबर को डालना होता है !
Aadhaar Number :-
इस कॉलम में आपको अपने आधार कार्ड का नंबर को डालना होता है !
इस कॉलम में आपको अपने आधार कार्ड का नंबर को डालना होता है !
Name As Per Aadhaar :-
इस कॉलम में आपको अपने आधार कार्ड पर जो Name है उसको सही से भरना होता है अगर आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में Name में थोड़ा सा भी Mistake है तो फिर आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से Link नहीं होगा !
इस कॉलम में आपको अपने आधार कार्ड पर जो Name है उसको सही से भरना होता है अगर आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में Name में थोड़ा सा भी Mistake है तो फिर आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से Link नहीं होगा !
I have only year of birth in Aadhaar Card :
इस कॉलम को Tick करना होता है अगर आपके आधार कार्ड में केवल जन्म का साल दिया गया है तो फिर आपको इस कॉलम को Tick करना होगा !
इस कॉलम को Tick करना होता है अगर आपके आधार कार्ड में केवल जन्म का साल दिया गया है तो फिर आपको इस कॉलम को Tick करना होगा !
अगर आपके आधार कार्ड में पूरी जन्मतिथि दी गई है जैसे ( Day/Month/Year ) तो फिर आपको इस कॉलम में Tick लगाने की जरूरत नहीं होती है इसको ऐसे ही छोड़ दें !
और फिर आपको नीचे की ओर जहां पर " I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI " दिया गया है उस पर Tick करना होता है !
इसे भी जाने 👇👇👇
आप अपने Normal (साधारण) टीवी को Smart TV कैसे बनाये ? पूरी जानकारी हिंदी में
जल्दी मोबाइल फोन खराब होने के क्या कारण होते हैं ? जाने हिंदी में
5 Best Maths प्लेटफॉर्म जिनकी मदद से आप अपनी Maths को आसानी से Solve कर सकते हैं
इसे भी जाने 👇👇👇
आप अपने Normal (साधारण) टीवी को Smart TV कैसे बनाये ? पूरी जानकारी हिंदी में
जल्दी मोबाइल फोन खराब होने के क्या कारण होते हैं ? जाने हिंदी में
5 Best Maths प्लेटफॉर्म जिनकी मदद से आप अपनी Maths को आसानी से Solve कर सकते हैं
उसके बाद आपको नीचे दिए गए Captcha कोड को भरना होता है और फिर उसके बाद आपको नीचे " Link Aadhaar " पर करना होता है तो फिर उसके बाद आपकी Request Submit हो जाती है !
और फिर उसके बाद आपकी Request को Accept कर लिया जाता है तो फिर उसके बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ जाता है !
Online पैन कार्ड को आधार कार्ड से Link करने के बाद उसका Status को कैसे Check करें ?
Online पैन कार्ड को आधार कार्ड से Link करने के बाद उसका Status को कैसे Check करें ?
पैन कार्ड को आधार कार्ड से Link करने के बाद उसका Status कैसे Check करें कि हमारा पैन कार्ड आधार कार्ड से Link हुआ है या नहीं तो फिर आइए जानते हैं !
पैन कार्ड को आधार कार्ड से Link करने के के बाद उसका Status देखने आपको नीचे दिए गए Link पर Click करना होगा !
उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Form ओपन होकर आ जाता है बस आपको इस फॉर्म में अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड का नंबर को डालना होता है !
और फिर उसके बाद आपको नीचे की ओर "View Link Aadhar Status" पर Click करेंगे तो फिर आपके सामने पैन कार्ड Link हुआ है या नहीं इसका Result Show हो जाता है !
Offline पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे Link कर सकते हैं ?
अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है और ना ही आपके पास कम्प्यूटर / लैपटॉप है बस आपके पास एक Keypad का सादा मोबाइल फोन है तो फिर आप उस मोबाइल फोन की मदद से अपने Pan Card को आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं !
उसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के Message बॉक्स को Open करना होता है और फिर वहां पर आपको Message Type करिए UIDPAN <12 digit Aadhaar> <10 digit PAN> और इस Message को इन नंबरों पर भेजना है 567678 या 56161 पर ।
Example :-
पहले आपको अपने मोबाइल में Message Box में जाइए और वहां पर UIDPAN टाइप करने के बाद Space देकर 12 अंक का आधार नंबर (123456789123 ) डालना है और फिर Space देकर 10 अंक का पेन कार्ड नंबर ( XXXXX1234X) और इसे भेजना है 567678 या 56161 पर ।
पहले आपको अपने मोबाइल में Message Box में जाइए और वहां पर UIDPAN टाइप करने के बाद Space देकर 12 अंक का आधार नंबर (123456789123 ) डालना है और फिर Space देकर 10 अंक का पेन कार्ड नंबर ( XXXXX1234X) और इसे भेजना है 567678 या 56161 पर ।
तो दोस्तों ऊपर बताए गए दोनों में से कोई सा भी एक Process को करके आप अपने Pan Card को Aadhaar Card से Link कर सकते हैं।
तो दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare अच्छी लगी हो तो फिर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और ऐसे ही इंटरनेट से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं !
ConversionConversion EmoticonEmoticon