दोस्तों क्या हालचाल हैं दोस्तों अगर आपको अपने बैंक का IFSC Code, MICR Code, Swift Code क्या होता है और फिर इस Codes को कैसे पता करे इन सभी को जानना चाहते हैं तो फिर आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा !
दोस्तों यह Code हर एक बैंक का अलग अलग होता है और हर बैंक में इन Codes को इस्तेमाल भी किया जाता है !
![]() |
Bank Ka IFSC, Swift, MICR Code Kya Hota Hai |
दोस्तों जब आप बैंक में खाता खोलते हैं तो फिर आपको उस खाते से ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए इन कोड की आवश्यकता पड़ती है !
अगर दोस्तों आप ऑनलाइन लेनदेन के लिए इन Codes का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो फिर किसी भी तरह का ऑनलाइन लेनदेन करना संभव नहीं होता है !
IFSC Code कोड क्या होता है ? What is IFSC Code....
दोस्तों जब हम अपने बैंक से किसी अन्य बैंक में ऑनलाइन रुपए को Transfer करते हैं तो हमको बैंक का IFSC Code की आवश्यकता पड़ती है !
Sim Card Lock क्या होता है ? मोबाइल फोन पर Sim Card Pin Lock कैसे करते हैं ? पूरी जानकारी हिन्दी में
IFSC का Full Form “Indian Finance System Code” (भारतीय वित्त प्रणाली संहिता) होता है यह कोड 11 Character का एक Code होता है जो की सभी बैंक के अलग अलग Branch को अलग अलग कोड दिए जाते हैं !
दोस्तो IFSC Code को इस्तेमाल ऑनलाइन के लेनदेन के लिए किया जाता है लेकिन जब आप लेनदेन करेंगे तो फिर आपको इसकी ज़रूरत पड़ती है !
दोस्तों IFSC Code में शुरू के Word Alphabet होते है जो की बैंक के नाम को दर्शाते है और इस कोड का पांचवा Word हमेशा 0 होता है और Last के 6 अंक Branch Code को प्रदर्शित करते है।
किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करें ?
दोस्तों अगर आपको अपने बैंक या फिर किसी का IFSC Code को जानना चाहते हैं तो फिर आप पोस्ट पर बने रहे !
IFSC Code को जानने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए Link पर क्लिक करना होगा तो फिर आपके सामने एक फार्म Open होकर आ जाता है !
उसके बाद आपको उस फार्म में कुछ Details को भरना होता है और फिर नीचे Get Details पर क्लिक करते हैं तो फिर आपके सामने आपके बैंक का IFSC Code आ जाता है !
तो फिर दोस्तों इस तरह से आप अपने बैंक या फिर किसी भी बैंक का IFSC Code को जान सकते हैं !
MICR Code क्या होता है ? What is MICR Code…
दोस्तों जैसे आईएफएससी कोड का उपयोग रुपए को Transfer करने के लिए किया जाता है वैसे ही MICR Code का उपयोग भी किसी भी तरह का लेनदेन के लिए किया जाता है !
MICR Code का फुल फॉर्म ( MAGNETIC INK CHARACTER RECOGNITION ) होता है और इस कोड को भारतीय रिज़र्व बैंक हर एक बैंक को Provide कराता है !
MICR Code का उपयोग चेक में ज़्यादा किया जाता है और यह कोड चेक के नीचे एक लाइन में लिखा होता है जिसे MICR बैंड कहते है !
दोस्तों भारतीय रिज़र्व बैंक इस कोड का उपयोग बैंक कि ब्रांच को पहचान और चेक पास करने में उपयोग करती है इस कोड के जरिये चेक की सुरक्षा बढ़ जाती है MICR Code को पड़ने के लिए MICR Reader का उपयोग किया जाता है !
दोस्तों एमआईसीआर कोड 9 अंको का होता है इन नौ अंको में पहले के 3 अंक शहर का नाम दर्शाते है
अगले तीन अंक बैंक का नाम दर्शाते है और अंतिम तीन अंक बैंक की Branch के बारे में बताते है !
किसी भी बैंक का MICR Code कैसे पता करें ?
दोस्तों अगर आप MICR Code को पता करना चाहते हैं तो फिर आपको नीचे दिए गए Link पर Click करना होता है तो फिर आपके सामने एक फार्म Open होकर आता है !
बस आपको इस फार्म में पूछी गई जानकारी को Fill करना होता है और फिर Get Details पर क्लिक करना होता है तो फिर आपके सामने आपके बैंक का MICR Code आ जाता है !
Swift Code क्या होता है ? What is Swift Code…
दोस्तों Swift Code क्या होता है यह बहुत ही कम लोग जानते हैं क्योंकि इस कोड की ज़्यादा ज़रूरत ही नहीं पड़ती है इसलिए लोग इसको जानते भी नहीं है !
दोस्तों जैसे हम अपने बैंक खाते से किसी भी इंडियन बैंक खाते में रूपए को भेजते हैं तो फिर हमको वहां पर IFSC Code को भरना होता है !
और फिर हम उस खाते में रुपए को Transfer कर सकते हैं अगर हम आईएफएससी कोड नहीं भरते हैं तो फिर हम रुपए को Transfer नहीं कर सकते हैं !
वैसे ही हमको अगर इंडिया से विदेश में रूपए को Transfer करना होता है या फिर हमको विदेश से रुपए को अपने बैंक खाते में जमा करवाना हो तो फिर हमको Swift Code की आवश्यकता पड़ती है !
Swift Code का फुल फॉर्म - Sociaty for worldwide interbank financial telecommunication होता है और दोस्तों जैसा की आपको नाम से पता चल रहा है कि यह कोड बैंको के International Settlements (इंटरनेशनल सेट्लमेंट) में इस्तेमाल होता है !
SWIFT CODE एक 8 से 11 Digit का कोड होता हैं जिसमें बैंक का नाम, बैंक किस देश में है उसकी पूरी जानकारी, बैंक की लोकेशन की जानकारी तथा बैंक की ब्रांच की जानकारी तक शामिल होती है !
किसी भी बैंक का Swift Code कैसे पता करें ?
किसी भी बैंक का Swift Code को पता करने के लिए आपको नीचे दिए गए Link पर क्लिक करना होगा और तो फिर आपके सामने एक फार्म Open होकर आ जाता है !
उसके बाद आपको इसमें को Information पूछी गई उसको Fill करना होगा और फिर आपको नीचे Find Swift Code के बटन पर क्लिक करना होगा तो फिर आपके सामने आपके बैंक का Swift Code आ जाएगा !
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि बैंक का IFSC Code, MICR Code, Swift Code क्या होता है और इन सभी कोड को कैसे पता करे !
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो फिर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !
ConversionConversion EmoticonEmoticon