हेल्लो दोस्तों क्या हाल चाल हैं दोस्तों मैं आप लोगो के लिए एक और नई पोस्ट लेकर आया हूं और मैं इस पोस्ट में आपको बैंक क्या है ?What Is Bank …,
बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं ? Types Of Bank Account In Hindi… इन सभी की जानकारी आपको इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी!
![]() |
Bank Kya Hoti Hai |
तो दोस्तों बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं यह जानने के लिए आपको पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा तो फिर आइए जानते हैं बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं ? Types Of Bank Account In Hindi…
बैंक क्या है ?What Is Bank
दोस्तों बैंक एक ऐसी संस्था या कंपनी को कहते हैं जहां पर रुपयों का लेनदेन होता है बैंक जनता को रुपए उधार देना और जनता से रुपया जमा करवाना लेनदेन सम्बन्धी व्यवहार करती है !
दोस्तों बैंक एक ऐसी संस्था है जो आवश्यकता के समय धन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन लोगों लोगो को रुपया उधार देती है जिन्हे उसकी आवश्यकता होती है !
![]() |
Bank Kya Hai |
और जिन किसी भी व्यक्ति के पास आवश्यकता से अधिक धन होता है तो उनसे वह धन जमा के रूप में प्राप्त करती है तथा रुपया कम ब्याज की दर पर प्राप्त करती है तथा अधिक ब्याज दर पर उधार देती है !
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि बैंक क्या है What Is Bank ? अब बात करते हैं कि बैंक में हम कितने प्रकार के बैंक खातों को खोल सकते हैं !
और अब मैं आपको इसी पोस्ट में How Many Types Of Bank Accounts? बैंक में कितने प्रकार के खाते खोले जाते हैं, बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं Different Types Of Bank Accounts की जानकारी देंगे !
बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं ? Types Of Bank Account In Hindi…
दोस्तों बैंक खाता मुख्य रूप से चार तरह के होते हैं तो फिर आइए जानते हैं वह कौन कौन से होते हैं …
1. Saving Bank Account
2. Current Account
3. Fixed Deposit Account
4. Recurring Deposit Account
2. Current Account
3. Fixed Deposit Account
4. Recurring Deposit Account
भारत में ज़्यादातर बैंक इन्हीं चार खातों को खोलने की सुविधा अपने ग्राहकों को देते हैं तो फिर आइए दोस्तों इन खातों के बारे में Details से जानते हैं !
1. Saving Bank Account… बचत बैंक खाता
दोस्तों यह एक बचत खाता होता है और इसमें आप अपनी बचत के हिसाब से रुपया को जमा कर सकते हैं !
और यह खाता हर व्यक्ति एक निश्चित राशि जमा करके Savings Account खुलवा सकता है और इस खाते को आप इस समय 1000 रुपया जमा कराकर खुलवा सकते हैं !
इस खाते में आप रुपया को सप्ताह में एक या दो बार ही निकाला जा सकता है लेकिन आप रुपयों को जमा जितनी बार चाहे जमा कर सकते हैं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है !
इस खाते को खोलते समय बैंक चेक बुक , डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, पासबुक, आदि चीज़े बैंक इस खाते पर मुहैया कराती है!
इस खाते से रुपया निकालने के लिए आप Withdrawl Form का , या फिर Cheque Book का प्रयोग कर सकते हैं!
2. Current Account… चालू खाता
दोस्तों इस खाते को ज़्यादातर व्यापारी खुलवाते हैं और यह खाता व्यापारियों के लिए सर्वाधिक उपयोगी होता है !
इस खाते को हिन्दी भाषा में चालू खाता कहते हैं और इस खाते से व्यापारी दिन में कई बार लेनदेन कर सकता है !
दोस्तों इस खाते को खोलने के लिए बैंक आपसे जमा के रूप में कुछ न्यूनतम पैसे लेता है और इस रुपए को खाते में न्यूनतम राशि के रूप में अवश्य रहनी चाहिए !
चालू खाते पर बैंक आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं देता है और कभी कभी न्यूनतम राशि से कम हो जाने पर बैंक आपसे कुछ राशि को वसूलता है !
चालू खाते में ज़्यादातर भुगतान चेक के माध्यम से किया जाता है !
3. Fixed Deposit Account… सावधि या मियादी खाता
दोस्तों इस खाते को Shortcut में FD खाता कहते हैं और इस खाते को हिन्दी भाषा में सावधि या मियादी खाता भी कहते हैं !
दोस्तों इस खाते को एक निश्चित अवधि के लिए रुपए को जमा किया जाता है और अगर आपको इस निश्चित अवधि से पहले रुपए को निकालना चाहते हैं तो फिर आपको बैंक को सूचना देनी होती है !
जब आप बैंक को सूचना देते हैं तो फिर बैंक कुछ रुपयों को काटकर आपका भुगतान कर देती है !
सावधि जमा खाते में रूपयों को जमा करने के लिए बैंक ग्राहक को एक रसीद देती है जिसे "जमा की रसीद" कहते हैं !
सावधि जमा खाते में निश्चित अवधि की समाप्ति पर यह रसीद बैंक को वापस करनी होती है और फिर बैंक रसीद को चेक करने के बाद भुगतान करती है !
सावधि जमा खाते में बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज की दर अन्य खातों से सर्वाधिक होती है !
4. Recurring Deposit Account… संचयी बचत खाता
दोस्तों इस खाते को शार्कट में आरडी खाता कहते हैं और इस खाते को हिन्दी भाषा में संचयी बचत खाता भी कहते हैं !
दोस्तों इस तरह का खाता खोलने के लिए आपको एक निश्चित रकम को प्रतिमाह, एक निश्चित अवधि तक जमा करनी होती है !
दोस्तों संचयी बचत खाता में रुपए जमा करने की अवधि साधारणतया एक साल से पांच साल तक की होती है !
साधारण भाषा में बोले तो इस खाते में आपको कम से कम 1000 रुपए प्रतिमाह देने होते हैं और जब आपके खाते को पांच साल हो जाते हैं तो आपको बैंक जमा राशि पर ब्याज सहित उस राशि को वापिस कर देता है !
तो दोस्तों कैसी लगी हमारी पोस्ट बैंक क्या है ?What Is Bank …बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं ? Types Of Bank Account In Hindi… अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो फिर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !
ConversionConversion EmoticonEmoticon