ब्लॉगर ब्लॉग में Facebook Page को कैसे लगाते हैं ? पूरी जानकारी हिन्दी में

दोस्तो क्या हालचाल हैं आज मैं आप लोगो के लिए एक और नई पोस्ट लेकर आया हूं और मैं इस पोस्ट में आपको ब्लॉगर ब्लॉग पर Facebook Page Ko Kaise Lagate Hain हैं या फिर Kaise Lagaye इसकी जानकारी देने वाला हूं !

दोस्तों Facebook Page तो है पर हम उसको ब्लॉग पर कैसे लगाएं जिससे हमारे ब्लॉग के माध्यम से फेसबुक पेज पर फॉलोवर बढ़े !
Blogger Blog Me Facebook Page widgets Kaise Add Kare
Blogger Blog Me Facebook Page widgets Kaise Add Kare

अगर आप भी इस तरह की पोस्ट Google में खोज रहे हैं तो फिर आप इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़े इस पोस्ट में आपको Facebook Page को ब्लॉगर ब्लॉग में Add करने की पूरी जानकारी दी गई है !

ब्लॉग में Facebook Page को लगाने से क्या फायदा होता है ?

ब्लॉग पर अगर आपने फेसबुक पेज को Add किया है तो फिर आप ब्लॉग के माध्यम से Followers और Likes को बढ़ा सकते हैं !

ब्लॉग पर फेसबुक पेज को लगाने से आपके ब्लॉग पर विजिटर को बिना Facebook Open किए पेज को लाइक कर सकता है !

फेसबुक पेज को लगाने से आपके ब्लॉग का Traffic भी Increase होता है !

फेसबुक पेज को ब्लॉग पर लगाने से आपके पेज पर अधिक Likes और Followers आते हैं जिससे आप अपने फेसबुक पेज से भी रूपए कमा सकते हैं !

फेसबुक पेज को ब्लॉग पर लगाने से आपके ब्लॉग का Look भी Change हो जाता है और आपका ब्लॉग खूबसूरत लगने लगता है !

ब्लॉगर ब्लॉग में Facebook Page को कैसे लगाते हैं ?

दोस्तों अब मैं बात करता हूं कि आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग पर फेसबुक पेज को कैसे लगाते हैं या फिर कैसे लगाएं !

दोस्तों मैं आपको कुछ Simple तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग पर आसानी के साथ फेसबुक पेज को लगा सकते हैं और अपने पेज पर Followers और Likes को बढ़ा सकते हैं !

दोस्तों ब्लॉगर ब्लॉग पर फेसबुक पेज को लगाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा और फिर आप आसानी के साथ फेसबुक पेज को Add कर सकते हैं !

Step- 1
सबसे पहले आपको जो नीचे Codes दिया गया है उस कोड की Copy करना होता है !


Step- 2
कोड को कॉपी करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर के Dashboard को Open करना होता है और वहां पर आपको Layout वाले Section पर क्लिक करना होगा !

Step - 3 
उसके बाद आपको Sidebar में Add A Gadgets पर क्लिक करना होगा तो फिर आपके सामने HTML/JavaScript का Option आ जाता है बस आपको उसपर क्लिक करना होता है !

Step - 4 
उसके बाद आपने जो ऊपर कोड को कॉपी किया था उस कोड को आपको यहां पर Paste करना होगा और फिर उसके बाद आप Preview देख सकते हैं कि आपका Facebook Page Add हो जाता है !

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग पर फेसबुक पेज को एड कर सकते हैं या फिर लगा सकते हैं और अब बात करते हैं कि फेसबुक पेज के कोड को Customize कैसे करें ?

फेसबुक पेज के कोड को Customize कैसे करें ?

दोस्तों ऊपर जो कोड आपको दिया गया है उस कोड में आपको कुछ कस्टमाइज़ करने की जरूरत होगी !

दोस्तों जहां पर कोड में Your Facebook Page URL लिखा है वहा पर आपको अपने फेसबुक पेज का URL को एड करना होता है !

और यह कोड को आपको तीन जगह मिल जाएगा तीनों में आपको अपने फेसबुक पेज का URL को एड करना होता है !

उसके बाद कोड में आपको जहां पर Your Page Name लिखा है वहां पर आपको अपने फेसबुक पेज का नाम लिखना होता है !

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगर ब्लॉग में Facebook Page Ko Kaise Add करते हैं या फिर कैसे लगाएं अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो फिर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !

धन्यवाद! दोस्तों

Share Post