दोस्तों आजकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि सिम कार्ड लॉक क्या होता है ? What is Sim Card Lock...क्या मोबाइल फोन लॉक से सिम कार्ड लॉक हो जाता है !
मोबाइल फोन पर Sim Card Pin Lock कैसे करते हैं इन सभी की जानकारी पाने के लिए आपको पोस्ट पूरा पढ़ना होता है !
Sim Card Lock क्या होता है ? What is Sim Card Lock...
दोस्तों Sim Card Lock आपके मोबाइल सिम का एक Important Security फीचर होता है जिसकी मदद से हम अपने मोबाइल सिम कार्ड को लॉक कर सकते हैं !
सिम कार्ड लॉक की मदद से Sim Card को पासवर्ड Protected बना सकते हो यानि की आप अपने सिम कार्ड में पासवर्ड लगा सकते है !
सिम कार्ड लॉक की मदद से Sim Card को पासवर्ड Protected बना सकते हो यानि की आप अपने सिम कार्ड में पासवर्ड लगा सकते है !
दोस्तों जिस तरह से हम अपने मोबाइल फोन में स्टोर डाटा की Security के लिए हम अपने मोबाइल फोन में बायोमेट्रिक लॉक , पिन लॉक , या पासवर्ड लॉक का इस्तेमाल करते हैं!
ठीक उसी तरह से सिम कार्ड में होने वाले डाटा की Security के लिए हम अपने Sim Card को सिम कार्ड पिन लॉक लगाते हैं !
क्योंकि ऐसा करने से हमारा Sim Card Lock हो जाता है और फिर उस सिम को किसी अन्य मोबाइल फोन में इस्तेमाल करने से पहले सिम कार्ड पिन को डालना होता है तभी वह सिम उस मोबाइल फोन पर Access होगी !
दोस्तों हमारे सिम कार्ड में मोबाइल नंबर के अलावा अन्य बहुत सी जानकारी होती है जैसे - Billing Information, Transaction के दौरान OTP आता है इसलिए हमे अपने सिम कार्ड को लॉक करना ज़रूरी होता है !
तो दोस्तों अब आप जान गए हैं कि सिम कार्ड लॉक क्या होता है और अब बात करते हैं क्या मोबाइल फोन लॉक से सिम कार्ड लॉक हो जाता है आइए जानते हैं !
क्या मोबाइल फोन लॉक से Sim Card Lock हो जाता है ?
दोस्तों अगर आपने अपने मोबाइल फोन पर लॉक को लगाया हुआ है तो फिर यह लॉक सिर्फ और सिर्फ आपके मोबाइल फोन को Password Lock करता है बल्कि सिम कार्ड लॉक नहीं होता है !
और हां दोस्तों अगर आपने अपने मोबाइल फोन पर Screen लॉक भी लगाया हुआ है और App Lock भी कर दिए हैं या फिर फिर पूरे मोबाइल फोन को Encrypt भी कर दिया है तो जब भी आपका सिम कार्ड लॉक नहीं होता है !
अगर हां दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन में सिम कार्ड और इसमें मौजूद डाटा को लॉक करना चाहते हैं तो फिर आपको अपने मोबाइल फोन की सिम कार्ड को लॉक करना होता है और इसके लिए आपको सिम पिन लॉक को इस्तेमाल करना होगा !
दोस्तों जब आप सिम पिन लॉक को अपने मोबाइल फोन की सिम कार्ड पर एनाबल कर देते हैं तो फिर वह सिम किसी अन्य मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से पहले सिम कार्ड पिन मांगा जाता है !
और इसी सिम कार्ड पिन के बिना सिम कार्ड को Access करना संभव नहीं है अगर आप सिम कार्ड का पिन भूल जाते हैं तो फिर आपको Customer Care को काल करना होता है !
और वह Customer Care आपके सिम कार्ड लॉक को अनलॉक करने के लिए एक कोड देता है जिसकी मदद से आप अपने सिम कार्ड को Unlock कर सकते हैं !
तो दोस्तों अब आप जान गए हैं कि क्या मोबाइल फोन लॉक से Sim Card Lock हो जाता है ? और अब बात करने वाले हैं कि मोबाइल फोन पर सिम कार्ड पिन लॉक कैसे करते हैं ?
मोबाइल फोन पर Sim Card Pin Lock कैसे करते हैं ?
दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन पर सिम कार्ड पिन लॉक को आप बहुत आसानी के साथ कर सकते हैं बस आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होता है !
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की Settings में जाकर Password & Security वाले Options पर क्लिक करना होता है !
Password & Security पर क्लिक करने के बाद आपको Privacy में जाना होगा तो फिर वहां पर आपको Sim Lock का एक Option मिलता है उसपर क्लिक करना होगा !
किसी किसी मोबाइल फोन पर Other Security Setting, या फिर More Security Setting में सिम लॉक का Option मिलता है !
और फिर उसके बाद आपको अपने सिम कार्ड में लॉक लगाना है Operator के हिसाब से Default सिम कार्ड पिन लॉक अलग अलग होता है !
जैसे - अगर आप Airtel Users है तो फिर आपका सिम कार्ड पिन लॉक Default पिन 1234 होता है !
और अगर आप Vodafone Users है तो फिर आपका सिम कार्ड पिन लॉक डिफॉल्ट पिन 0000 होता है !
और अगर आप BSNL Users है तो फिर आपका सिम कार्ड पिन लॉक डिफॉल्ट पिन 0000 होता है !
जब आप अपने सिम पिन लॉक पर यह कोड को एक्सेस करेंगे तो फिर आप अपना Sim Card को Lock कर सकते हैं !
अगर आप अपना सिम कार्ड पिन लॉक बदलना चाहते हैं तो फिर आपको Change पिन लॉक पर क्लिक करना होगा और फिर उसमे आप अपना Sim Card Pin Lock को Enter करना होता है !
और फिर उसके बाद आप एक नया सिम कार्ड पिन लॉक को बना सकते हैं और अपनी सिम को Secure कर सकते हैं !
तो दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी सिम कार्ड लॉक क्या होता है ? What is Sim Card Lock...क्या मोबाइल फोन लॉक से Sim Card Lock हो जाता है !
मोबाइल फोन पर Sim Card Pin Lock कैसे करते हैं Post कैसी लगी है आप हमे Comments Box में जाकर बता सकते हैं और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो फिर आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं !
अगर आपको हमारी Post अच्छी लगी हो तो फिर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !
ConversionConversion EmoticonEmoticon