चेक क्या होता है ? चेक के पक्षकार क्या हैं ? चेक के प्रकार क्या हैं ? पूरी जानकारी हिन्दी में

दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज मैं आप लोगो के लिए एक और नई पोस्ट लेकर आया हूं और इस पोस्ट में मैं आपको चेक क्या होता है ? What is Cheque … चेक के पक्षकार क्या हैं ? … Parties to a Cheque…
Cheque Kya Hai, What is cheque
Cheque Kya Hai, What is cheque
Cheque Kya Hai, What is cheque
चेक के प्रकार क्या हैं ? What is Type Of Cheque… चेक को लिखते समय हमे किन किन बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है ?

इन सभी की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है दोस्तों अगर आप इन सभी की जानकारी पाना चाहते हैं तो फिर आप इस Post को पूरा पढ़ सकते हैं !

चेक क्या होता है ? What is Cheque …

दोस्तों जब हम बैंक में Saving Account या Current Account को खुलवाते हैं तो फिर हमको बैंक एक बुक Provide करता है जिसका हम उसका प्रयोग करके रुपयों को निकाल सकते हैं !

Cheque वह होता है जो बैंक में रुपया जमा करने वाले व्यक्ति का अपने बैंक के नाम एक लिखित आदेश होता है !
Cheque Kya Hai, What is cheque
Cheque Kya Hai, What is cheque
जिसमे वह अपने बैंक को आदेश देता है कि चेक में लिखी हुई धनराशि को उसमे लिखित व्यक्ति को या उसके आदेश पर किसी अन्य व्यक्तियों को धनराशि मांगने पर प्रदान करें !

बिना पासबुक के बैंक से रुपया निकालने के लिए हम चेक का ही उपयोग करते हैं और बैंक जो Cheque Book देता है उसमे 10 से 100 तक चेक होती हैं !


बैंक द्वारा दिया जाने वाला Cheque एक लिखित आज्ञा पत्र होता है जिसने चेक को लिखने वाले के हस्ताक्षर होते हैं जो एक निश्चित बैंक पर जिसमें लेखक का खाता है उसपर लिखा जाता है !

दोस्तों जब आप अपने बैंक से स्वयं रुपए निकालना चाहते हैं या किसी दूसरे व्यक्ति से इस रुपए को देना चाहते हैं तो फिर आप चेक का इस्तेमाल कर सकते हैं !

बस आपको चेक भरना होता है और उसपर अपने हस्ताक्षर करके उस व्यक्ति को दे देना जिसे आप रुपए देना चाहते हैं !
तो वह व्यक्ति उस Cheque को बैंक में लेकर जाता है और बैंक का कैशियर उस चेक को देखने के बाद आपका भुगतान कर देता है !

दोस्तों अगर आपकी Cheque Book कहीं खो जाती है या फिर कहीं गिर जाती है तो फिर इसकी सूचना आपको तुरन्त बैंक में देनी चाहिए जिससे आपके खाते से चेक द्वारा पैसा ना निकाला जा सके !

चेक के पक्षकार क्या हैं ? … Parties to a Cheque…

दोस्तों Cheque Book के तीन तरह के पक्षकार होते हैं आइए जानते हैं !
1 - लेखक ( Drawer )
2 - देनदार ( Drawee )
3 - लेनदार ( Payee )

1 - लेखक ( Drawer )

दोस्तों लेखक उस व्यक्ति को कहा जाता है जो चेक को लिखता है और चेक को लिखने के बाद वह किसी भी दूसरे व्यक्ति को उस चेक को देकर भुगतान करवा सकता है !

और बैंक को आदेश देता है कि उस व्यक्ति को उस चेक का भुगतान कर दे और फिर बैंक उस चेक का भुगतान कर देती है !

2 - देनदार ( Drawee )

देनदार वह होता है जो चेक का भुगतान करता है और भुगतान सिर्फ बैंक ही करती है तो फिर देनदार बैंक को ही कहा जाता है !
देनदार को ही चेक का भुगतान करने को कहा जाता है  और लेखक चेक को भुगतान के लिए देनदार के पास ही चेक को भेजता है और फिर देनदार उस चेक का भुगतान कर देता है !

3 - लेनदार ( Payee )

लेनदार उस व्यक्ति को कहा जाता है जिसके लिए चेक में उल्लिखित धनराशि को भुगतान करने की आज्ञा दी जाती है !

यदि दोस्तों चेक को लिखने वाला ही स्वयं भुगतान लेना चाहता है तो फिर ऐसी दशा में वही "भुगतान पाने वाला" भी कहा जाता है !

चेक के प्रकार क्या हैं ? What is Type Of Cheque

दोस्तों Cheque के प्रकार मुख्यतः 5 तरह के होते हैं तो फिर आइए जानते हैं !
1 - वाहक चेक ( Bearer Cheque )
2 - आदिष्ट चेक ( Order Cheque )
3 - खुला चेक ( Open Cheque )
4 - अनादृत चेक ( Dishonoured Cheque )
5 - रेखांकित चेक ( Crossed Cheque )

1 - वाहक चेक ( Bearer Cheque )

दोस्तों इस तरह की चेक का भुगतान उसमे जो भी व्यक्ति का नाम उल्लिखित है उसको करना होता है !

अगर उल्लिखित व्यक्ति भुगतान के लिए नहीं जाता है तो उस चेक का भुगतान उसके वाहक को किया जाता है !

इस चेक से खाताधारक किसी को भी चेक देकर बैंक से रुपए निकलवा सकता है !

2 - आदिष्ट चेक ( Order Cheque )

दोस्तों इस चेक पर बीयरेर को काटकर ऑर्डर लिख दिया जाता है तो ऐसे चेक आदिष्ट चेक ( Order Cheque ) को कहते हैं !
इस चेक का भुगतान चेक में लिखे व्यक्ति को करना होता है या फिर उसके आदेशानुसार किसी दूसरे व्यक्ति को ही किया जाएगा !

3 - खुला चेक ( Open Cheque )

खुला चेक उस चेक को कहते हैं जिसका भुगतान केवल बैंक की खिड़की से ही लिया जा सकता है !

दोस्तों इस चेक का भुगतान कोई भी व्यक्ति ले सकता है बस उसको चेक लेकर बैंक जाना होगा और वहां पर कैश काउंटर से उसको क्लियर करवाना होता है !

4 - अनादृत चेक ( Dishonoured Cheque )

अनादृत चेक ( Dishonoured Cheque ) वह चेक होती है जो किसी कारण से बैंक उस चेक का भुगतान नहीं करता है !

अगर हम किसी व्यक्ति को चेक काटकर देते हैं और किसी कारण से बैंक भुगतान नहीं करता है तो ऐसे चेक को अनादृत चेक ( Dishonoured Cheque ) को कहते हैं !

5 - रेखांकित चेक ( Crossed Cheque )

दोस्तों जब हम चेक पर चेक के मुख्य पृष्ठ पर वाई ओर दो तिरछी समांतर रेखाएं खीच देते हैं तो ऐसी चेक को हम रेखांकित चेक ( Crossed Cheque )  कहते हैं !

दोस्तों इस चेक का भुगतान बैंक की खिड़की से नहीं होता है बल्कि इस चेक का भुगतान जिस किसी के नाम पर चेक बना है उसके बैंक खाता में सीधा किया जाता है !

बस आपको चेक को लेकर बैंक में जाना है और वहां से Deposit Slip भरकर चेक को Attach करना होता है !

चेक को लिखते समय हमे किन किन बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है ? 

दोस्तों जब भी हम चेक लिखते हैं तो फिर हमको बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए अगर हमसे चेक में कोई भी गलती हो जाती है !
Cheque Kya Hai, Things of cheque
तो फिर उस चेक का भुगतान बैंक मना कर देता है इसलिए हमको चेक लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान में रखना चाहिए !

1- तिथि ( Date )

दोस्तों जब हम चेक को लिखते हैं तो उसपर तिथि माह एवं वर्ष वहीं लिखना चाहिए जिस दिन को चेक लिखा गया हो !

अगर दोस्तों चेक को जिस तिथि को लिखा गया है  उस तिथि से छः माह पुरानी होने पर उस चेक को " पूर्व तिथि चेक" ( Anti-Dated-Cheque ) कहते हैं और बैंक ऐसे चेक का भुगतान नहीं करता है !

दोस्तों अगर आपने अपनी चेक पर आगे की तिथि को लिखा है तो ऐसी चेक को "उत्तर तिथि चेक " (Post-Dated-Cheque ) कहते हैं और ऐसी चेक का भुगतान बैंक उसी तिथि को या उसके बाद में करता है !

2 - पाने वाले का नाम ( Payee's Name )

दोस्तों चेक को लिखते समय हमे पाने वाले का नाम साफ साफ एवं स्पष्ट लिखना चाहिए !.

दोस्तों चेक लिखते समय हमे नाम से पहले आदरसूचक शब्द जैसे ' श्री ' या ' Mr. ' नहीं लगाना चाहिए !

और दोस्तों चेक के नाम के बाद आपको Bearer या Order शब्द को ज़रूर लिख देना चाहिए !

3 - धनराशि ( Amount )

दोस्तों चेक में आपको धनराशि कुछ इस तरह से लिखनी चाहिए कि उसमें किसी भी तरह का बदलाव ना किया जा सके और शब्दों में रकम के बाद " मात्र " (Only ) शब्द ज़रूर लिख देना चाहिए !

4 - हस्ताक्षर ( Signature )

दोस्तों चेक में हस्ताक्षर आपको उसी तरह से करने चाहिए जिस तरह से आपने खाता को खोलते समय किए थे !

चेक के हस्ताक्षर में कुछ भी अंतर होता है तो फिर ऐसे चेक का भुगतान बैंक नहीं करता है !

5 - परिवर्तन ( Cutting Or Alterations )

दोस्तों अगर आप चेक में कुछ भी परिवर्तन करते हैं तो फिर आपको जहां पर परिवर्तन किया है उस जगह पर  आपको हस्ताक्षर करने होते हैं !

6 - एम० आई० सी० आर० चेक ( MICR Cheque )

दोस्तों वर्तमान में अधिकांश बैंकों द्वारा चेक के नीचे बनी सफेद पट्टी पर MICR NO. तथा चेक नंबर छपवा दिया जाता था !

लेखक को इस चेक की सफेद पट्टी पर हस्ताक्षर ना करके उससे ऊपर ही अपने हस्ताक्षर को करना होता है !

दोस्तों अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी चेक क्या होता है ? What is Cheque … चेक के पक्षकार क्या हैं ? … Parties to a Cheque…

चेक के प्रकार क्या हैं ? What is Type Of Cheque… चेक को लिखते समय हमे किन किन बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है यह सब जानकारी अच्छी लगी हो तो फिर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !

धन्यवाद! दोस्तों

Share Post