दोस्तों आज फिर हम आप लोगो के लिए एक नई पोस्ट लेकर आए हैं और इस पोस्ट मेे हम आपको 5 Best Apps For YouTube के बारे में जानकारी देंगे जो आपके यूट्यूब चैनल के लिए बेहद ज़रूरी होती है !
![]() |
5 Best Apps For YouTube |
क्योंकी दोस्तों आज के समय में जितने नए Youtubers होते हैं बह अपने चैनल के लिए वीडियो को मोबाइल से ही Shoot करते हैं और अपने चैनल का सारा काम वह मोबाईल फोन से ही करते हैं !
5 Best Apps For Youtubers
और ऐसे में उन्हें अपने चैनल को Grow करने के लिए कुछ ऐप्स की आवश्यकता पड़ती है इसलिए आज मैं आपको इस पोस्ट में ऐसे 5 Best Apps For YouTube की जानकारी दूंगा जो आपके यूटयूब चैनल के लिए ज़रूरी होती है !
और इन एप्लिकेशन की मदद से आप अपने यूटयूब चैनल के लिए बेस्ट Thumbnail, Best Intro Outro, Best Tag , Keywords Research , आदि को इन ऐप्स की मदद से बना सकते हैं !
1:- Ultimate Thumbnail Maker For YouTube :
दोस्तों अगर आप इस ऐप्स का उपयोग करेंगे तो फिर कुछ ही मिनट में अपने चैनल के लिए एक खूबसूरत थमनेल और चैनल Art को डिजाइन कर सकते हैं !
इसमें आपको हज़ारों आपको Channel Art , Banner , Thumbnail मिल जाते हैं बस आपको कोई एक को Select करना है और फिर मनपसंद थुमनिल को क्रिएट करना है !
इसमें आपको कई केटेगरी जैसे Wall, Texture, Travel , Birthday , Bokeh , Brick, ऐसी बहुत सी Category की Template मिल जाएगी !
तो दोस्तों है ना कमाल का ऐप्स क्योंकि इसमें आप आसानी के साथ अपने यूट्यूब चैनल के लिए Thumbnail को बना सकते हैं !
2:- Intro Maker For YT ( YouTube )
दोस्तों इस ऐप्स का उपयोग यूटयूब चैनल के लिए Intro, Outro बनाने के लिए किया जाता है क्योंकी इस ऐप्स की मदद से हम असानी से इंट्रो को क्रिएट कर सकते हैं !
इसमें आपको 4000+ से भी ज़्यादा अच्छी अच्छी इंट्रो टेम्प्लेट उपलब्ध मिलती हैं और इसमें आपको 100+ से भी ज़्यादा Royalty Free Music भी उपलब्ध मिलते हैं !
दोस्तों इस ऐप्स में आपको 20+ से भी ज़्यादा Text Layout मिलते हैं जिसमें Editing Fonts , Stroke , Shadow, Animation, मिलते हैं इसमें मिलने वाले Fonts की बात करे तो इसमें आपको 120+ से भी ज़्यादा अच्छे अच्छे Fonts मिलते हैं !
इस ऐप्स में आपको 20+ से भी ज़्यादा अच्छे अच्छे Animation मिलते हैं जो आपके Intro बनाने में काम आते हैं इस ऐप्स में आपको 140+से भी ज़्यादा Emoji, Social Media, FX Effects Sticker मिलते हैं !
3:- TagYou For YouTube
दोस्तों यह ऐप्स यूटयूब वीडियो को वायरल करने के लिए बहुत ज़रूरी होता है क्योंकि दोस्तों इस ऐप्स की मदद से आप अपने यूट्यूब के वीडियो के लिए अच्छे अच्छे Keywords को ढूंढ सकते हैं !
और फिर यह भी इस ऐप्स की मदद से जान सकते हैं कि किस वीडियो में कौन कौन से Keywords का इस्तेमाल किया गया है बस आपको उस वीडियो के URL को कॉपी करना होता है !
और फिर यह एप आपको उसमे इस्तेमाल किए गए Keywords की एक लिस्ट बनाकर दे देता है और इस तरह से आप किसी भी वीडियो में इस्तेमाल होने वाले Keywords को ढूंढ सकते हैं !
दोस्तो अगर आप इस ऐप्स का उपयोग नहीं करते हैं तो फिर आपको इस ऐप्स को एक वार जरूरी उपयोग करना चाहिए क्योंकी यह ऐप्स आपके वीडियो को वायरल करने में आपकी काफ़ी मदद कर सकता है !
4:- TubeBuddy For YouTube
दोस्तो इस ऐप्स को मदद से आप अपने यूटयूब वीडियो के लिए बेस्ट Keywords को सेलेक्ट कर सकते हैं और इसी की मदद से आप अपने Keywords को Details भी जान सकते हैं !
कि उस कीवर्ड का सर्च इंजन में Volume कितना है और कितने लोग इस Keywords को Search कर रहे हैं और उस कीवर्ड का Competition Average कितना है और उस कीवर्ड का Overall अच्छा है या बुरा है यह सब जानकारी आप इस ऐप्स की मदद से ले सकते हैं !
दोस्तों इस ऐप्स की मदद से आप अपने यूटयूब चैनल पर लाइव Subscribe Count भी Add कर सकते हैं और वीडियो में विषेश Tag का भी इस्तेमाल कर सकते हैं !
इस ऐप्स की मदद से आपने जो कीवर्ड को सर्च किया है उस कीवर्ड में इस्तेमाल होने वाले टैग की Ranking को जान सकते हैं !
इस ऐप्स की मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल के Seo की जानकारी भी ले सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल के लिए बेस्ड Seo भी कर सकते हैं !
5:- YouTube Studio
दोस्तों इस ऐप्स का इस्तेमाल यूटयूब चैनल के वीडियो पर कितने Views हैं और कितने Like मिल रहे हैं वह सब इस ऐप्स की मदद से आप जान सकते हैं !
इस ऐप्स की मदद से आप अपने यूटयूब चैनल पर नजर रख सकते हैं कि उसमे कितने लाइक और व्यूज़ मिल रहे हैं और कौनसा कीवर्ड ज़्यादा Rank कर रहा है किस Keywords पर ज़्यादा व्यूज़ आ रहे हैं !
और कौन कौन से देश में हमारा कीवर्ड सर्च किया जा रहा है और उस कीवर्ड में कितने Impression मिल रहे हैं यह सब जानकारी आप इस ऐप्स की मदद से जान सकते हैं !
तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट 5 Best Apps For YouTube कैसी लगी है Comments में ज़रूर बताएं और इस पोस्ट में क्या क्या गलती हुईं है यह भी ज़रूर बताएं ताकि मैं आप लोगों के लिए सही और अच्छी जानकारी ला सकूं !
ConversionConversion EmoticonEmoticon