मोबाइल फोन से Document File, Photo Scan कैसे करें ? Best Document Scan Apps की जानकारी हिन्दी में


दोस्तों क्या हालचाल हैं तो दोस्तों आज हम फिर एक नई पोस्ट लेकर आए हैं और इस पोस्ट में हम आपको Best Document Scan App के बारे में जानकारी देने वाले हैं!
Best Document Scan Apps, Best Apps For Android Scanner Apps
Best Document Scan App
जब से CamScanner ऐप्स इंडिया से बैन किया गया है तब से हमे अपने डॉक्युमेंट के लिए एक Best Document Scan App की तलाश थी जो हमारे Documents को स्कैन करने में मदद करे और वह ऐप्स एकदम फ्री हो  !

इसलिए आज हम आपको दो ऐसे Best Document Scan App के बारे में जानकारी देंगे जो आपके Documents को स्कैन करने के लिए एकदम सही और बेस्ट ऐप्स हैं तो फिर आइए दोस्तों जानते हैं !

Photostat App : India Ka Camera Scanner

PHOTOSTAT ऐप एक भारतीय Documents Scanning एप्लीकेशन है जो आपके स्मार्टफ़ोन कैमरे को डॉक्यूमेंट स्कैनर में बदल देता है और इस एप को संदीप हुडकासिया की टीम ने तैयार किया है !

यह एप्लिकेशन पूरी तरह सुरक्षित है और इस ऐप्स की मदद से आप आसानी के साथ अपने किसी भी डॉक्युमेंट को पीडीएफ में भी बदल सकते हैं !

दोस्तों इस एप्लिकेशन में आपको OCR (टेक्स्ट रेकग्निशन) फीचर का सपोर्ट भी मिलता है जिसकी मदद से स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट में लिखा Text को आसानी से कॉपी किया जा सकता है!

इस एप्लिकेशन में आपको किसी भी तरह का विज्ञापन देखने को नहीं मिलता है क्योंकि यह एप पूरी तरह से विज्ञापन मुक्त है और इसमें आपको Watermark भी देखने को नहीं मिलेगा क्योंकी यह 100% फ्री ऐप है।

इस एप्लिकेशन में हिन्दी और अंग्रेजी दोनों Language का सपोर्ट भी दिया गया है और इस एप्लिकेशन में हिन्दी उपयोगकर्ताओं के लिए दस्तावेज़ों को स्कैन करना भी आसान है !

करीब 37MB साइज वाले इस एप में स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स को अलग-अलग फोल्डर्स में Arrange भी किया जा सकता है इसमें चार कलर फिल्टर्स भी दिए गए हैं !

दोस्तों अगर आप भी Best Document Scan App की तलाश में है तो फिर आप इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर सकते हैं इसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं !

Microsoft Office Lens : PDF Scanner

दोस्तों ऑफिस लेन्स माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी का एक Scanning एप है जो एंड्रॉयड और आइओएस मोबाइल डिवाइस के लिए उपलब्ध है पहले यह ऐप्स सिर्फ़ विंडोज के लिए ही उपलब्ध था !

दोस्तों यह एप Scanner की तरह काम करता है आपको फोटो के रूप में लिए गए किसी भी टेक्सट को एडिट करने की भी सुविधा देता है !

दोस्तों आप Office Lens का उपयोग फोटो को PDF, Word और PowerPoint फ़ाइलों में भी कनवर्ट करने के लिए उपयोग कर सकते हैं और आप उन फोटो को OneNote या OneDrive में सेव भी कर सकते हैं !

दोस्तों इस ऐप्स की मदद से रसीद, बिजनेस कार्ड, व्हाइट बोर्ड, स्टिकी नोट्स की मोबाइल फोन से फोटो को खीच कर उसें स्कैन करते हुए उनके Text में एडिट कर सकते हैं !

और इस ऐप्स की मदद से एडिट किए हुए टेक्सट को दूसरी फाइल के रूप में माइक्रोसॉफट के One Note अथवा One Drive क्लाउड स्टोरेज पर भी Save किया जा सकता है !

और इस एप के तहत वर्ल्ड, पावरप्वॉइन्ट अथवा पीडीएफ के रूप में Save की गई फाइल्स को भी एडिट किया जा सकता है !

दोस्तों अगर आप भी Best Document Scan App की तलाश में है तो फिर आप इस ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते इसे आप Play Store से डाऊनलोड कर सकते हैं !

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट Best Document Scan App अच्छी लगी हो तो फिर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और ऐसे ही इंटरनेट से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग को Subscribe ज़रूर करें !

धन्यवाद! दोस्तों 


Share Post


1 Comments:

Click here for Comments
Priya
admin comment reply
16 October, 2020 ×

very nice… i really like your blog…

Congrats Priya you got PERTAMAX...! hehehehe...
avatar