Blogger ब्लॉग में Footer Credit को कैसे Remove करें और Footer में Pages Link को कैसे Add करते हैं ?

दोस्तों जब भी हम ब्लॉगर ब्लॉग के लिए फ्री में किसी भी Template को डाउनलोड करके उस Template को अपने ब्लॉगर ब्लॉग पर Upload करते हैं तो फिर उस Template के नीचे Footer Credit Link होता है !

और वह Credit उस वेबसाइट का होता है जहां से हमने Template को डाउनलोड किया था अगर हम उस Template में से क्रेडिट को Remove करना चाहें तो वह Remove भी नहीं होता है !


इसलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Blogger Blog Me Footer Credit Ko Kaise Remove Karte Hain और Footer Me Pages Ko Kaise Add Karte Hain इन सभी की जानकारी देने वाला हूं !

Blogger ब्लॉग में Footer Credit को कैसे Remove करते हैं ?

दोस्तों अक्सर हम जब भी किसी ब्लॉगर Template को डाउनलोड करते हैं तो उसमे नीचे की ओर Footer में Template वेबसाइट का Credit Link होता है !
Blogger Footer Credit Remove Kaise Kare
क्योंकि दोस्तों फुटेर में Credit Link उन्हीं Template में होता है जो Template फ्री होती हैं और हम कितनी भी कोशिश करले फिर भी हम क्रेडिट को Remove नहीं कर सकते हैं !

तो ऐसे में अगर हमारे ब्लॉग पर Visitor आते हैं तो वह उस लिंक की माध्यम से उस वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जहां से हमने Template को डाउनलोड किया था !

इसलिए दोस्तों इस पोस्ट में आपको Blogger Me Footer Credit Ko Kaise Remove Karte Hain इसकी जानकारी आपको पूरी दी जाएगी बस आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा !

Step - 1
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Code को कॉपी करना होता है और उसमें कुछ बदलाव करने होते हैं कोड में जहां पर Your Website URL लिखा है वहां पर आपको अपने ब्लॉग का URL को डालना होता है !

और कोड में जहां पर Your Website Name लिखा है वहां पर आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना होता है बस आपको Code में इतना बदलाव करना होता है !

Step - 2 
कोड को कॉपी करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग के Dashboard के Theme Section पर क्लिक करना होता है !

Step - 3 
Theme Section Open हो जाने के बाद आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग में इस <div class='copyright-area'>कोड को Search करना होता है और फिर आपको उस कोड को इसके नीचे Paste करना होता है नीचे Photo में आप देख सकते हैं कोड को जहां पर Paste करना होता है!
Blogger Blog Me Footer Credit Remove Kaise Kare
Theme Code Paste Area 
Step - 4 
जब आप कोड को पेस्ट कर देंगे तो फिर आपको नीचे जहां पर</div> बंद हो रहा है वहां पर आपको एक और </div>को लिखना होता है !

फिर उसके बाद आपको अपने ब्लॉग को View Blog करके देखना होता है कि कोड सही काम कर रहा है या नहीं !

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि Blogger Blog Me Footer Credit Ko Kaise Remove Karte Hain Footer Credit Ko Remove तो कर दिया अब उसमे Pages को कैसे Add करते हैं इसके बारे में जानते हैं !

Blogger ब्लॉग के Footer में Pages Link को कैसे Add करते हैं ?

दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी से हमने ब्लॉगर ब्लॉग के Footer Credit को Remove तो कर दिया पर उसमे Pages को कैसे Add करते हैं जिससे हमारे ब्लॉग के Footer में Pages Link Add हो जाए !

दोस्तों कुछ Template में Footer में Pages Link Add नहीं होते हैं और कुछ Template में पहले से ही पेज लिंक Add होते हैं !

लेकिन दोस्तों अगर आपकी वेबसाइट पर Footer में पेज लिंक एड नहीं है तो फिर आप इस पोस्ट की माध्यम से Footer में पेज लिंक को बड़ी आसानी के साथ Add कर सकते हैं !

बस आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होता है और फिर आप बड़ी आसानी के साथ ब्लॉगर ब्लॉग के Footer में पेज लिंक को Add कर सकते हैं !

Step - 1 
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Code को कॉपी करना होता है !


Step - 2
कोड को कॉपी करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग के Dashboard >Theme>Edit HTML को Open करना होता है !
Step - 3 
उसकेबाद आपको इसमें इस <div id='cpright'>कोड को Search करना होता है और फिर जो Code को कॉपी किया है उस कोड को इसके नीचे Paste करना होता है !
Blogger Blog Me Footer Credit Remove Kaise Kare
Theme Code Paste Area
अगर आप Footer के Left Side में पेज को Add करना चाहते हैं तो फिर आपको <div id='cpleft'>कोड के नीचे Paste करना होता है !
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग के Footer Credit में Pages Link को Add कर सकते हैं और दोस्तों अगर आपको Footer में पेज लिंक Add करने में किसी भी तरह की कठिनाई हो रही है !
तो फिर आप हमसे Comments Box में जाकर पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूंगा और अगर आपको हमारी Post.Blogger Blog Me Footer Credit Ko Kaise Remove Karte Hain और Footer Me Pages Ko Kaise Add Karte Hain अच्छी लगी हो तो फिर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !

धन्यवाद! दोस्तों

Share Post


1 Comments:

Click here for Comments
Anonymous
admin comment reply
18 October, 2020 ×

कृपया इस टॉपिक पर एक वीडियो बनाए 🙏

Congrats Anonymous you got PERTAMAX...! hehehehe...
avatar