Blogger Blog Ki Screen Ya Post Body Screen Ko Full Screen Me Kaise Karte Hain Jane Step By Step In Hindi

 हेलो दोस्तों क्या हाल है दोस्तों आज हम आपको Blogger Blog Ki Screen Ya Post Body Screen Ko Full Screen Me Kaise Karte Hain इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं।

Blogger Blog Ki Screen Ka Size Kaise Badhaye

जब हम किसी टेम्प्लेट को डाउनलोड करने के बाद उसे ब्लॉगर ब्लॉग पर इस्तेमाल करते हैं तो हमको ब्लॉगर में Theme पूरी तरह से Full Screen Mode पर नहीं Show होती है जिसके कारण ब्लॉगर के साइड में Space बाकी रह जाता है।

अगर उस Space को हम फिक्स नहीं करते हैं तो हमारा ब्लॉग अच्छा नहीं दिखता है और वह एक छोटी स्क्रीन में Show होता है इसलिए हम आज इस पोस्ट की माध्यम से Blogger Blog Ki Screen Ya Post Body Screen Ko Full Screen करने का तरीका बताने वाला हूं तो फिर आइए जानते हैं !

Blogger Blog Ki Screen Ya Post Body Screen Ko Full Screen Me Kaise Badhaye Step By Step

1. सबसे पहले आपको ब्लॉगर की Theme Option पर जाना होता है।

2. उसके बाद आपको Edit HTML पर क्लिक करना होता है तो आपके सामने ब्लॉगर ब्लॉग थीम का HTML कोड Show होता है।

3.उसके बाद आपको Ctrl-F दबाकर #Outer-wrapper Code को ढूंढना होगा तो आपके सामने बहुत से #Outer-wrapper Code Show होंगे !

4. अब आपको नीचे जो कोड Show हो रहा है उसी कोड को ढूंढना होगा।

/* CSS Outer Wrapper */
#outer-wrapper {background:#fff;max-width:1300px;margin:0 auto;padding:0;overflow:hidden;box-shadow:0 0 0 20px rgba(0,0,0,0.1);}

5. उसके बाद आपको जहां Max-width 1300 लिखी है उसे सही करना है।

6. अगर आपकी थीम में Max-width 1100 लिखा है तो आपको Max-width 1300 कर लेना और अगर आपकी थीम में Max-width 1200 लिखा है तो उसे Max-width 1400 कर लेना उसके बाद थीम को Save करना होगा !

तो फिर इस तरह से आपका Blog Full Screen में हो जाएगा और वह देखने में भी अच्छा लगेगा।

Blogger Blog Ki Screen Ka Size Kyon badhana chahiye ?

दोस्तों ब्लॉगर ब्लॉग की स्क्रीन का Size बढ़ाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर हम अपने ब्लॉग का Size नहीं बढ़ाते हैं तो हमारा ब्लॉग लैपटॉप या मोबाइल में Full Screen Mode पर Show नहीं होता है।

जिसका कारण हमारा ब्लॉग Professional ब्लॉग की Category में भी नहीं आता है और ऐसे ब्लॉग को Visitors बहुत कम पसंद करते हैं, जिसके कारण ब्लॉग पर Traffic भी डाउन हो जाता है।

दोस्तों पोस्ट में दी गई जानकारी Blogger Blog Ki Screen Ya Post Body Screen Ko Full Screen Me Kaise Karte Hain अगर आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

और ऐसे ही इंटरनेट से जुडी जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग को Subscribe करना ना भूले
धन्यवाद
 
Share Post