Blogger Blog Blur Thumbnail Problem Kaise Fix Kare जाने हिंदी में

दोस्तों क्या हाल हैं आज फिर मैं आप लोगो के लिए एक नई पोस्ट लेकर आया हूं और आजकी इस पोस्ट में हम आपको Blogger Blog Blur Thumbnail Problem Kaise Fix Kare के बारे में बताने वाले हैं!

दोस्तों जब हम ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाते हैं और फिर उसपर फ्री टेम्पलेट का इस्तेमाल करते हैं तो फिर उस टेम्पलेट पर इमेज साइज का इश्यू या फिर  Thumbnail Blur Issue Problem होने लगती है और यह समस्या सबसे ज्यादा Blogger Free Template में देखने को मिलती है।
Blogger Blog Blur Thumbnail Problem Kaise Fix Kare

तो अगर आपको भी ब्लॉगर वेबसाइट पर इस तरह की समस्या हो रही है, तो आजकी इस पोस्ट-Blogger Blog Blur Thumbnail Problem में बताए गए सभी स्टेप  को फॉलो करना होगा और फिर आपको इस समस्या का समाधान मिल जाएगा !

इन समस्या का समाधान आप तो तरीको से कर सकते हैं और इस पोस्ट में वह दो तरीको के बारे में पूरी जानकारी दी गई है तो फिर आइए Blogger Blog Blur Thumbnail Problem के बारे में जानते हैं और इसको कैसे Fix करे यह भी जानते हैं !

Blogger Blog Blur Thumbnail Problem का पहला तरीका Step By Step जाने


  • सबसे पहले अपने ब्लॉगर Dashboard पर जाएं और Theme पर क्लिक करें।
  • Theme पर जाएं और Edit HTML पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने PC पर HTML पर क्लिक करके CTRL+F दबाना है।
  • उसके बाद आपको नीचे जो Code दिया गया है उसी कोड को Find करना होगा !
<b:if cond='data:post.thumbnailUrl'>
  • जब आपको कोड मिल जाएगा तो फिर आपको <a जहाँ से शुरू हुआ है </a>  जो कोड दिया है उसको Select करके पूरा कोड को Delete कर देना है !
  • और फिर उसके बाद आपको नीचे जो कोड दिया गया है उसको Delete किए हुए कोड की जगह पर Paste करना होगा!
<a expr:href='data:post.url'>
      <img expr:alt='data:post.title' expr:src='resizeImage(data:post.thumbnailUrl, 991, )' expr:title='data:post.title'/>   </a> 
और फिर इस तरह से आपके सारे Post में Blur Thumbnail Problem Solve हो जायेगा!
अगर आपको Coding से इस ब्लर थंबनेल सॉल्यूशन नहीं होता है तो फिर आप दूसरे तरीके से इसको Fix कर सकते वह दूसरा तरीका नीचे बताया गया है!

Blogger Blog Blur Thumbnail Problem का दूसरा तरीका Step By Step जाने


  • Blogger Blog Blur Thumbnail Solution का दूसरा तरीका यह है कि आपकी जिस पोस्ट पर Blur Thumbnail होगा उसी को Fix करना होता है!
  • उसके लिए बस आपको अपने पोस्ट को एडिट करना होता है और फिर आपको First Image को Select करना होगा !
  • Image Select हो जाने के बाद आपको Image Size के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • और फिर उसके बाद आपको Origional Size के Option पर क्लिक करना होगा और फिर उसके बाद पोस्ट को Update करना होगा!
  • तो फिर इस तरह से आपके Blogger Blog Blur Thumbnail Problem Solve हो जायेगी!


तो दोस्तों आज की इस पोस्ट- Blogger Blog Blur Thumbnail Problem में मैंने आपको ब्लॉगर टेम्पलेट की ब्लर इमेज को कैसे Fix करते हैं इसकी जानकारी दी है !

उम्मीद है कि आपकी समस्या अब Solve हो गई होगी अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप जरूर Comment करें।
धन्यवाद
 
Share Post