Blogger Blog Me Voting Poll Widget Kaise Add Kare Ya Kaise Lagaye

हेल्लो दोस्तों | क्या हाल है दोस्तों आज फिर मैं आप लोगो के लिए एक नई Post लेकर आया हूं और मैं आप लोगो को इस बार Blogger Blog Me Voting Poll Widget Kaise Add Kare YA Blog Me Voting Poll Widget Kaise Lagaye इसकी जानकारी देने वाला हूं!

दोस्तों किसी भी Widget को ब्लॉगर ब्लॉग पर इस्तेमाल करने के लिए हमे HTML और CSS Code की आवश्यकता पड़ती है !
Blogger Blog Me Voting Poll Widget Kaise Add Kare
Blogger Blog Me Voting Poll Widget Kaise Add Kare
दोस्तों अगर आपको HTML और CSS की अच्छी पकड़ है तो फिर आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को ही एक Professional वेबसाइट का रूप दे सकते हैं !


क्योंकि मैं इसलिए आपको बता रहा हूं कि आप लोग तो जानते हैं कि हमे Blogger में किसी भी Widget को लगाना होता है तो हम WordPress की तरह Plugin को इस्तेमाल करके नहीं कर सकते हैं !

बल्कि हमे HTML और CSS की मदद लेनी पड़ती है तो फिर आइए दोस्तों Blogger Blog Me Voting Poll Widget Kaise Add Kare YA Blog Me Voting Poll Widget Kaise Lagaye इसके बारे में जानते हैं !

Blogger Blog Me Voting Poll Widget Lagane Ka Kya Fayda Hota Hai ...

हम पोल को Create इस लिए करते हैं कि हमारे ब्लॉग पर Visitor को कौन सी Category की Post ज़्यादा पसंद आयी है और फिर उसी Category के According हम ज़्यादा से ज़्यादा Article लिख सके !

जब आप इस विजेट को अपने ब्लॉग पर लगाते हैं तो फिर यह विजेट आपकी साइट की Loading Speed पर कोई असर नहीं पड़ता है !

इस पोल विजेट के द्वारा आप अपने Followers से किसी भी तरह का Questions पूछ सकते हैं और फिर उसका Answers भी जान सकते हैं !

अगर आपको अपने विजिटर की राय जानना है की वह किस तरह की पोस्ट आपके ब्लॉग पर ज़्यादा पसंद कर रहे हैं तो फिर आप इस विजेट के द्वारा बड़ी आसानी के साथ जान सकते हैं !
इस पोल विजेट के द्वारा आप अपने सवाल का Multiple Answer भी ले सकते हैं !

Blogger Blog Me Voting Poll Widget Kaise Add Kare Ya Lagaye ....

दोस्तों अगर आप भी अपने ब्लॉगर ब्लॉग में Voting Poll Widget को लगाना चाहते हैं तो फिर आप नीचे दिए गए Step को फॉलो करना होता है !

और फिर आप बड़ी आसानी के साथ अपने ब्लॉगर ब्लॉग में Voting Poll Widget को लगा सकते हैं  तो फिर आपके ब्लॉग में कुछ इस तरह का Voting Poll Widget दिखेगा!
Blogger Blog Me Voting Poll Widget Kaise Add Kare

Step 1- सबसे पहले आपको इस www.poll-maker.com वेबसाइट पर जाना होगा !

Step 2 -
उसके बाद आपके सामने एक Form Open होकर आ जाता है Form कुछ इस तरह का होगा !

Blogger Blog Me Voting Poll Widget Kaise Add Kare
Step 3 - अब आपको इस Form को भरना होता है फोरम आप कुछ इस तरह से भरना होता है !

Question :-

Type Your Question Here -
इस कॉलम में आपको अपना वह सवाल को भरना होता है जो आप अपने विजिटर से पूछना चाहते हैं !

Type Your Answer Here  - इस कॉलम में आपको अपने सवाल के जवाब को भरना होगा आप चाहो जितने भी जवाब को भर सकते हैं !

Theme:-

इस Section में आपको वोटिंग पोल की जो थीम है उसको बदल सकते हैं आप अपनी मर्ज़ी की Theme को इस्तेमाल कर सकते हैं !



Setting :-
इस सेक्शन में आपको वोटिंग पोल की Settings मिलती है आप अपने हिसाब से वोटिंग पोल की सेटिंग को Customized कर सकते हैं !

अगर आप अपने जवाब का Multiple Answer चाहते हैं तो फिर आपको सेटिंग में जाकर Select Multiple Answers का विकल्प को Tick करना होता है !

Step 4 - फार्म को भरने के बाद आपको नीचे की ओर Create Poll के बटन पर Click करना होता है !

Step 5 - जब आप Create Poll के बटन पर क्लिक करते हैं तो फिर आपको Embed पर क्लिक करना होता है तो आपको एक Code मिलता है !

Step 6 - उस Code को Copy करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग के Dashboard>Layout पर क्लिक करना होता है !

Step 7 -
उसके बाद आपको Footer या Sidebar में Widget को लगाना चाहते हैं तो फिर आपको वहां पर Add A Gadgets पर Click करके HTML/JavaScript में उस Code को Paste करना होता है !

तो फिर आपका Voting Poll Widget चालू हो जाएगा अब आप उसका Preview देख सकते हैं कि वह सही से काम कर रहा है या नहीं कर रहा !

यह आपके ब्लॉगर ब्लॉग के विजेट में सेव रहता है अगर आप उस विजेट को Remove करना चाहते हैं तो फिर आपको वहीं जाना होगा जहां आपने विजेट को लगाया था !

तो फिर दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Blogger Blog Me Voting Poll Widget Kaise Add Kare YA Blog Me Voting Poll Widget Kaise Lagaye कैसी लगी !

अगर दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो फिर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !

धन्यवाद! दोस्तों

Share Post